UP News: गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम ने अनुबंधित बस में मारी टक्कर, छह की मौत, 25 घायल
Gorakhpur Accident News हादसा गोरखपुर- कुशीनगर हाईवे पर देर रात जगदीशपुर के पास हुआ। घटना के बाद मौके पर चीख- पुकार मच गई। आनन-फानन पुलिस की मदद से घा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। Gorakhpur Accident News: गोरखपुर- कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर के पास गुरुवार की देर रात रोडवेज की अनुबंधित बस में तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई, 25 घायल हो गए। इनमें 15 की स्थिति गंभीर बनी हुई है। गोरखपुर से पडरौना जा रही बस में 51 लोग सवार थे। हादसे के बाद डीसीएम चालक व खलासी फरार हो गए। एम्स थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल व बीआरडी मेडिकल कालेज पहुंचाया। मृतकों में चार लोगों की पहचान हो गई है। सभी कुशीनगर जिले के रहने वाले थे।
बस में कुशीनगर व पडरौना के 51 यात्री थे सवार
रोडवेज की अनुबंधित बस रात 11 बजे रेलवे बस स्टेशन से पडरौना जाने के लिए निकली थी। बस में कुशीनगर व पडरौना के 51 यात्री सवार थे। गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर गांव स्थित मल्लपुर के पास बस के दो पहिए पंक्चर हो गए। चालक ने बस सड़क के किनारे खड़ी कर अधिकारियों को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने दूसरी बस भेजी। रात 12 बजे बस अड्डे से दूसरी अनुबंधित बस पहुंची, जिसमें यात्री बैठ रहे थे।
यह भी पढ़ें, Siddharthngara Accident News: बोलेरो से भिड़ी अनियंत्रित बाइक; हादसे में एक युवक की मौत; दूसरा घायल
इसी दौरान गोरखपुर की तरफ से आई तेज रफ्तार डीसीएम ने सवारी बैठा रही अनुबंधित बस में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से पहिये के नीचे आए दो यात्रियों की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। घायल हुए 28 लोगों को पुलिसकर्मी जिला अस्पताल ले गए, जहां पडरौना मिश्र पट्टी के हिमांशु यादव, तुर्कपट्टी के रुदौलिया गांव के रहने वाले सुरेश चौहान, हाटा के मदरहा गांव के रहने वाले नितेश पांडेय व शैलेश पटेल की मौत हो गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।