Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम ने अनुबंधित बस में मारी टक्कर, छह की मौत, 25 घायल

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Fri, 10 Nov 2023 07:59 AM (IST)

    Gorakhpur Accident News हादसा गोरखपुर- कुशीनगर हाईवे पर देर रात जगदीशपुर के पास हुआ। घटना के बाद मौके पर चीख- पुकार मच गई। आनन-फानन पुलिस की मदद से घायलों को एम्स व बीआरडी मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। उधर हादसे के बाद डीसीएम चालक व खलासी फरार हो गए। मृतकों में चार लोगों की पहचान हो गई है। जबकि अन्य की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।

    Hero Image
    जिला अस्पताल में घायल का उपचार करते चिकित्सक व पूछताछ करते डीएम व एसएसपी। -जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। Gorakhpur Accident News: गोरखपुर- कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर के पास गुरुवार की देर रात रोडवेज की अनुबंधित बस में तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई, 25 घायल हो गए। इनमें 15 की स्थिति गंभीर बनी हुई है। गोरखपुर से पडरौना जा रही बस में 51 लोग सवार थे। हादसे के बाद डीसीएम चालक व खलासी फरार हो गए। एम्स थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल व बीआरडी मेडिकल कालेज पहुंचाया। मृतकों में चार लोगों की पहचान हो गई है। सभी कुशीनगर जिले के रहने वाले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस में कुशीनगर व पडरौना के 51 यात्री थे सवार

    रोडवेज की अनुबंधित बस रात 11 बजे रेलवे बस स्टेशन से पडरौना जाने के लिए निकली थी। बस में कुशीनगर व पडरौना के 51 यात्री सवार थे। गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर गांव स्थित मल्लपुर के पास बस के दो पहिए पंक्चर हो गए। चालक ने बस सड़क के किनारे खड़ी कर अधिकारियों को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने दूसरी बस भेजी। रात 12 बजे बस अड्डे से दूसरी अनुबंधित बस पहुंची, जिसमें यात्री बैठ रहे थे।

    यह भी पढ़ें, Siddharthngara Accident News: बोलेरो से भिड़ी अनियंत्रित बाइक; हादसे में एक युवक की मौत; दूसरा घायल

    इसी दौरान गोरखपुर की तरफ से आई तेज रफ्तार डीसीएम ने सवारी बैठा रही अनुबंधित बस में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से पहिये के नीचे आए दो यात्रियों की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। घायल हुए 28 लोगों को पुलिसकर्मी जिला अस्पताल ले गए, जहां पडरौना मिश्र पट्टी के हिमांशु यादव, तुर्कपट्टी के रुदौलिया गांव के रहने वाले सुरेश चौहान, हाटा के मदरहा गांव के रहने वाले नितेश पांडेय व शैलेश पटेल की मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें, गोरखपुर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, एक युवक का पैर कटकर 20 फीट दूर गिरा

    comedy show banner
    comedy show banner