Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम मंदिर आंदोलन पर बनी फिल्म '695 द अयोध्या' इस दिन होगी रिलीज, अरुण गोविल खास किरदार में आएंगे नजर

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 11:58 AM (IST)

    Ram Mandir Film | अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के संघर्ष को दिखाती फिल्म 695 द अयोध्या 5 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में 6 दिसंबर 1992 9 नवंबर 2019 और 5 अगस्त 2020 की ऐतिहासिक तिथियों को दर्शाया गया है। अरुण गोविल बाबा अभिराम दास की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म राम मंदिर आंदोलन की 500 वर्षों की गाथा प्रस्तुत करती है।

    Hero Image
    अयोध्या में 5 अगस्त को रिलीज होगी राम मंदिर आंदोलन पर निर्मित फिल्म।

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण के लिए पांच सौ वर्षों तक हुए संघर्ष व लंबे आंदोलन से लोगों को परिचित कराने के लिए निर्मित फिल्म ‘695 : द अयोध्या’ पांच अगस्त को शहर के अवध माल में रिलीज होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरे राम मंदिर आंदोलन को चित्रित करती इस फिल्म के नाम में 695 अंक में 6 का तात्पर्य छह दिसंबर 1992 को ढांचा विध्वंस, 9 का तात्पर्य नौ नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट से मंदिर निर्माण संबंधी हिंदुओं के पक्ष में आया निर्णय और 5 का मतलब पांच अगस्त 2020 को राम मंदिर के भूमि पूजन से है।

    इन्हीं ऐतिहासिक तिथियों को लेकर फिल्म का नाम ‘695 : द अयोध्या’ रखा गया है। रविवार को कारसेवकपुरम में पत्रकारों से वार्ता करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि इस चलचित्र में राम मंदिर आंदोलन की 500 वर्षों की संघर्ष गाथा को दिखाया गया है।

    उन्होंने बताया कि फिल्म में अभिनेता अरुण गोविल ने बाबा अभिराम दास की भूमिका निभाई है। इन्हीं के समय में ही (वर्ष 1949 में) बाबरी मस्जिद में रामलला का प्राकट्य हुआ था और बाबा अभिरामदास ही सबसे पहले हिंदू पक्ष का केस जिला न्यायालय लेकर गए थे। पांच अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन हुआ था, इसलिए अयोध्या में इसी तारीख को फिल्म रिलीज की जा रही है।

    फिल्म में अभिनेता अरुण गोविल ने स्वामी अभिरामदास गुरुजी, विकास महंते ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केके रैना ने लालकृष्ण आडवाणी, गोविंद नामदेव ने स्वामी शंभूदास, अखिलेंद्र मिश्र ने स्वामी कृष्णदास, अशोक समर्थ ने रघुनंदनदास, मनोहर जोशी ने हिंदू पक्ष के अधिवक्ता, मुकेश तिवारी ने डीएम केके नायर की भूमिका निभाई है।

    फिल्म के निर्देशक योगेश भारद्वाज व रजनीश बैरी, रवि भट्ट प्रमुख छायांकन निर्देशक और निर्माता श्याम चावला हैं।