Auraiya News: 24 घंटे में चोरी की घटना का राजफाश, भतीजे ने दोस्तों के साथ मिलकर रची थी साजिश
अछल्दा के घसारा गांव में रामलीला देखने गए किसान के घर चोरी हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भतीजे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी किए गए 55500 रुपये और जेवरात बरामद हुए हैं। पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। वहीं अजीतमल पुलिस ने भी चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

जागरण संवाददाता, औरैया। गांव घसारा में बुधवार रात किसान पत्नी के साथ रामलीला देखने गया था। चोरों ने 80 हजार रुपये और जेवर पार कर दिए थे। मामले में पुलिस जांच में जुटी थी।
पुलिस ने मामले में भतीजे समेत गांव के ही दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से नकदी 55500 रुपये और एक कंधनी व दो जोड़ी पायल बरामद किए। पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया और फिर इटावा जेल भेज दिया।
घसारा गांव निवासी किसान संतोष कठेरिया ने बताया कि बुधवार रात करीब 10 बजे वह अपनी पत्नी रामसिया के साथ घर में ताला लगाकर रामलीला देखने चला गया था। तभी चोर छत से बरामदा के सहारे कमरे में घुस आए थे। जमीन में गड़े 80 हजार रुपये, चांदी की कंधनी, एक जोड़ी पायल आदि पार कर दिए थे।
किसान ने बताया कि उसने वह रुपये बुधवार को ही भैंस बेच कर रखे थे। चोरों के डर से उसने रुपये कमरे के कच्चे फर्श में गड्ढा खोदकर दबा दिए थे। कोई देख ना ले इसलिए गड्ढे के ऊपर से लोहे का बक्सा भी रख दिया था। बताया कि रामलीला देखकर रात करीब ढाई बजे वह दोनों घर आकर सो गए।
सुबह जागने पर जब कमरे में जाकर देखा तो बक्सा खुला पड़ा और उसके नीचे खुदी हुई मिट्टी देख उनके होश उड़ गए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज मिश्रा और चौकी प्रभारी हेमंत चौधरी ने शुक्रवार को घसारा रेलवे ओवरब्रिज के पास से गांव निवासी अमित कुमार उर्फ प्रशांत पुत्र सुभाष दिवाकर, विवेक कुमार दिवाकर पुत्र मनोज कुमार, ईशु कुमार पुत्र रूआब सिंह कठेरिया को नकदी,जेवरात समेत गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपित विवेक कुमार ने मोबाइल किश्त में लिया था। उसे जमा कर दिया। शेष रुपये पुलिस ने बरामद कर लिए। ईशू कुमार पीड़ित का भतीजा था। यहीं चाचा को रामलीला दिखाने ले गया था। पुलिस ने 24 घंटे में चोरी का राजफाश किया।
थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज मिश्रा ने बताया तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों को न्यायालय में पेश किया गया है और इटावा जेल भेज दिया गया है।
अजीतमल पुलिस ने पकड़े चोर
23 जुलाई को चोरी के मामले में पुलिस जांच कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने ग्राम मौहारी ओवरब्रिज के नीचे से नेकराम पुत्र प्रभूदयाल दोहरे व वेद प्रकाश पुत्र विश्राम सिंह उर्फ लल्लन गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में एक जोड़ी पायल, बच्चे की करधनी, काले मूंगे का मंगलसूत्र व एक जोड़ी बिछिया मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।