सांप और नेवले के बीच हुई जंग, देखने के लिए सड़क पर लग गई लोगों की भीड़; वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के औरैया में बरमूपुर रोड पर सांप और नेवले की लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। सड़क पर अचानक सांप निकलने से यातायात बाधित हो गया। फिर एक नेवले ने सांप पर हमला किया और उसे झाड़ियों में ले गया। एक युवक ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

जागरण संवाददाता, औरैया। यूपी के औरैया में बरमूपुर रोड पर सांप और नेवले की लड़ाई के 51 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दोनों तरफ का यातायात रुका दिखाई दे रहा है। लोग इस लड़ाई को अपने-अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करते हुए दिखाई दिए।
शहर से बरम रोड पर गुरुवार सुबह करीब 10 बजे एक सांप फन निकाल कर बीच रोड पर अचानक आ गया। उसे देख दोनों तरफ के वाहन खड़े हो गए। कुछ सेकेंड के बाद रोड किनारे झाड़ियों से नेवला निकल कर सड़क पर पहुंच गया।
दोनों के बीच पांच सेकेंड लड़ाई के बाद नेवला सांप को पकड़ कर झाड़ियों की तरफ चला गया। वहां मौजूद एक युवक ने पूरा दृश्य अपने मोबाइल में कैद कर लिया। बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 51 सेकेंड का वीडियो वायरल हो गया, जो जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इसे सावन से भी जोड़कर देख रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।