चूहे के बिल से निकले डेढ़ दर्जन सांप, नाग-नागिन के छिपे होने के डर से घर छोड़कर भागा परिवार
जौनपुर के सरायख्वाजा क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक कच्चे मकान में सांप के डेढ़ दर्जन बच्चों के निकलने से हड़कंप मच गया। घर के भीतर नाग-नागिन की मौजूदगी की आशंका से पूरा परिवार घर छोड़कर डर के साये में जी रहा है। मंगलवार को मनीष कश्यप के घर में अचानक सर्प के बच्चे निकलने लगे। परिवार के लोग किसी अनहोनी की आशंका से घर छोड़कर बाहर निकल आए।

जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर)। सरायख्वाजा क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक कच्चे मकान में सांप के डेढ़ दर्जन बच्चों के निकलने से हड़कंप मच गया। घर के भीतर नाग-नागिन की मौजूदगी की आशंका से पूरा परिवार घर छोड़कर डर के साये में जी रहा है।
मंगलवार को मनीष कश्यप के घर में अचानक सर्प के बच्चे निकलने लगे। परिवार के लोग किसी अनहोनी की आशंका से घर छोड़कर बाहर निकल आए। इस दौरान सर्प के करीब 18 बच्चों को सर्प मित्र की मदद से सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया। अभी कच्चे घर में नाग-नागिन के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।
कहा जा रहा है कि घर की खोदाई करने पर उसके गिरने का खतरा है, ऐसे में सर्प मित्र बाहर निकल रहे बच्चों को ही पकड़ पा रहे हैं। मनीष कश्यप ने बताया कि घर में चूहों द्वारा बिल बनाई गई है। इसमें से ही सर्प के बच्चे निकले। इसे कोबरा सर्प का बच्चा बताया जा रहा है। गांव में घटना के बाद दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा व उचित कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन परिवार घर में लौटने को तैयार नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।