नाबालिग चला रहा था बाइक, ARTO ने रोका तो ना इंश्योरेंस मिला...ना ही पॉल्यूशन सर्टिफिकेट; काट दिया 43 हजार का चालान
औरैया में बिना हेलमेट बीमा और प्रदूषण प्रमाण पत्र के नाबालिग द्वारा बाइक चलाने पर एआरटीओ ने 43 हजार रुपये का चालान किया है। बाइक का मालिक कानपुर देहात का रहने वाला है। एआरटीओ ने बाइक मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए थाना दिबियापुर पुलिस को तहरीर दी है। इटावा की घटना के बाद एआरटीओ ने ऐसे बाइक चलाने वालों किशोरों के खिलाफ अभियान चलाया है।

जागरण संवाददात, औरैया। फफूंद रोड पर बिना हेलमेट, बीमा और प्रदूषण प्रमाण पत्र के नाबालिग द्वारा बाइक चलाने में एआरटीओ ने 43 हजार रुपये का चालान किया है। बाइक को एक किशोर चला रहा था। उसका एक साथी भी बाइक पर सवार था।
इन बिंदुओं पर हुआ चालान
लाइसेंस न होने पर | पांच हजार रुपये |
प्रदूषण प्रमाण पत्र न होने पर | 10 हजार रुपये |
बीमा न होने पर | दो हजार रुपये |
बिना हेलमेट पर | एक हजार रुपये |
नाबालिग द्वारा बाइक चलाने पर | 25 हजार रुपये |
ट्रैक्टर ट्राली पर ठोका जा चुका है दस लाख का जुर्माना
दूसरे को वाहन देने से पहले सहमति प्रमाण पत्र जरूरी
पहले भी दो बाइक का कट चुका है 54 हजार रुपये का चालान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।