Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Auraiya: बकरीद मनाने पत‍ि के साथ ससुराल आई मह‍िला की अचानक मौत, मातम में बदली खुशि‍यां

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Thu, 29 Jun 2023 03:50 PM (IST)

    जनपद कानपुर देहात के राजपुर क्षेत्र गांव रमऊ निवासी सलीम ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री निशा का निकाह यथा संभव दान दहेज देकर फफूंद क्षेत्र के गांव दखलीपुर निवासी शमसुद्दीन के बड़े पुत्र आमिर के साथ 12 नवंबर 2019 किया था। आमिर जयपुर में प्राइवेट नौकरी करता है। स्वजन के मुताबिक लगभग एक माह पूर्व आमिर घर आया और वापसी में अपनी पत्नी व बच्ची को साथ ले गया।

    Hero Image
    पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की है।

    फफूंद (औरैया), संवादसूत्र। बकरीद की खुशियां गांव दखलीपुर के एक परिवार में मातम में बदल गईं। बुधवार को जयपुर से पति के साथ लौटी महिला का शव गुरुवार की तड़के फंदे से लटका मिला। स्वजन को इस बात का पता लगने पर चीख पुकार मच गई। जानकारी पर पहुंचे मायके पक्ष से पिता ने आरोप लगाया कि दहेज के खातिर ससुरालीजन ने उसकी बेटी को मार डाला। कई दिनों से एक लाख रुपये और सोने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की है। फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य एकत्र किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2019 में हुआ था मह‍िला का न‍िकाह  

    जनपद कानपुर देहात के राजपुर क्षेत्र गांव रमऊ निवासी सलीम ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री निशा का निकाह यथा संभव दान दहेज देकर फफूंद क्षेत्र के गांव दखलीपुर निवासी शमसुद्दीन के बड़े पुत्र आमिर के साथ 12 नवंबर 2019 किया था। आमिर जयपुर में प्राइवेट नौकरी करता है। स्वजन के मुताबिक, लगभग एक माह पूर्व आमिर घर आया और वापसी में अपनी पत्नी व बच्ची को साथ ले गया। बकरीद मनाने के लिए बुधवार की सुबह गांव आया।

    Bakrid 2023: पांच फीट का ये बकरा है स्‍पेशल, रोज पीता है दो लीटर दूध, खाता है काजू-बादाम; कीमत कर देगी हैरान

    फंदे से लटका म‍िला मह‍िला का शव

    इसके बाद चादर चढ़ाने के लिए मकंदपुर दरगाह पर पत्नी को लेकर चला गया। रात को दंपती वापस आए। इसके बाद गुरुवार की तड़के फंदे से निशा का शव लटका पाया। दो वर्षीय मासूम के रोने पर आमिर की आंख खुली तो उसने पत्नी का शव फंदे से लटका पाया। शोर शराबा होने पर आस पड़ोस से लोग आ गए। यूपी-112 पर सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जीवाराम व सीओ भरत पासवान सहित अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा पहुंचे। घर पर मिले मायके व ससुराल पक्ष से पूछताछ की। दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के पीछे का कारण ज्यादा स्पष्ट हो सकेगा।