Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर-इटावा हाईवे पर टोल तोड़ भागी कार, पेड़ से टकराई, चेकिंग में चौंकाने वाला खुलासा

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 11:33 PM (IST)

    कानपुर पुलिस के इनपुट पर औरैया में एक कार टोल प्लाजा का बूम तोड़कर भागी और पेड़ से टकरा गई। पुलिस को कार में कई एटीएम कार्ड और नंबर प्लेटें मिली हैं। आशंका है कि कार में साइबर ठग थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    टोल का बूम तोड़ भागी कार पेड़ से टकराई।

    जागरण संवाददाता, औरैया। कानपुर पुलिस के मिले इनपुट के आधार पर कानपुर-इटावा हाईवे पर स्थित अनंतराम टोल प्लाजा पर शाम को पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी कानपुर से इटावा की ओर आ रही एक कार टोल प्लाजा के 16 नंबर बूम को तोड़ते हुए इटावा की तरफ भाग गई। इसके बाद पुलिस के डर से कार चालक हाइवे से सुरैधा होते हुए फूलपुर से होते भूरेपुर कलां गांव के संपर्क मार्ग पर बीहड़ की ओर जाने वाले रास्ते पर एक पेड़ से अनियंत्रित होकर टकरा गई। कार की टक्कर देख ग्रामीण दौड़ पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों को आता देख कार सवार लोग भाग गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कार में करीब दो दर्ज से अधिक एटीएम कार्ड समेत अन्य कार्ड मिले। कुछ गाड़ियों के नंबर प्लेटें भी मिली और कुछ संदिग्ध वस्तुएं मिली। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कार में साइबर ठग हो सकते हैं।

    कानपुर पुलिस की तरफ से औरैया पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध कार इटावा की ओर जा रही है। तुरंत अजीतमल पुलिस ने कानपुर-इटावा हाईवे पर चेकिंग शुरू कर दी। शाम करीब 6:30 बजे एक बलेनो कार संदिग्ध आती दिखाई दी। तो पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार चालक तेज गति से कार को 16 नंबर बूम को तोड़ते हए इटावा की तरफ भागा।

    इधर पुलिस ने इटावा पुलिस को सतर्क कर दिया और कार की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की सख्ती के देखते हुए कार चालक ने कार को सुरैधा गांव की तरफ मोड़ दिया। कार फूलपुर होते हुए भूरेपुर कलां गांव के संपर्क मार्ग पर बीहड़ की ओर जाने वाले रास्ते पर एक पेड़ से अनियंत्रित होकर टकरा गई। गांव वाले टक्कर की की आवाज सुनकर उस ओर दौड़े। तब तक कार सवार लोग कार से निकल कर भाग गए।

    पुलिस को कार में अलग-अलग नंबरों की नंबर प्लेट और दो दर्जन से अधिक डेबिट और क्रेडिट कार्ड समेत अन्य कार्ड मिले। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई। कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि कार में कुछ डेबिट कार्ड आदि बरामद हुए हैं। अगल-अगल नामों से मिले एटीएम कार्ड से यह आशंका जताई जा रही है कि कार में साइबर ठग सवार हो सकते हैं।

    पुलिस कार नंबर के आधार पर जांच कर रही है। यह भी माना जा रहा है कि इन साइबर ठगों का संबंध कानपुर से हो सकता है। हालांकि डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने किसी इनपुट की जानकारी से इन्कार किया है।

    यह भी पढ़ें- यूपी में अफवाहों का आतंक, सड़कों पर डर, रात में अनजान जगहों पर जानें से बचें, मासूमों पर कहर