Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के 15वें दिन प्रेमी के साथ मिलकर करवा दी पति की हत्या, मेरठ के सौरभ हत्‍याकांड के बाद औरैया में चौंकाने वाला मामला

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 07:40 AM (IST)

    यूपी के सनसनीखेज मेरठ के सौरभ हत्‍याकांड के बाद ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। औरैया में मह‍िला ने प्रेमी के साथ मिलकर शादी के 15वें दिन पति की हत्या करवा दी। विवाह के बाद चौथी पर मायके जाने के बाद उसने सारा षड्यंत्र रचा और पति को रास्ते से हटाने के लिए सुपारी किलर को सुपारी दे दी।

    Hero Image
    प्रगत‍ि और द‍िलीप की शादी की फोटो, सदर कोतवाली में पुलिस गिरफ्त में हत्या की साजिशकर्ता पत्नी प्रगति।

    जागरण संवाददाता, औरैया। Auraiya Murder Case: यूपी के औरैया में प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने शादी के 15वें दिन पति की हत्या करा दी। विवाह के बाद चौथी पर मायके जाने के बाद उसने सारा षड्यंत्र रचा और पति को रास्ते से हटाने के लिए सुपारी किलर को सुपारी दे दी। दो लाख रुपये में बात तय हुई, जिसमें एक लाख रुपये एडवांस मिलने के बाद सुपारी किलर ने महिला के पति की गोली मारकर हत्या कर दी। 19 मार्च को हुए हत्याकांड के हत्यारोपित, महिला व उसके प्रेमी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को इटावा जेल भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि मैनपुरी के भोगांव निवासी दिलीप 19 मार्च को कन्नौज में हाइड्रा लेकर काम करने गया था। वापस आते वक्त औरैया के बेला क्षेत्र में पटना नहर के पास बाइक सवार तीन युवक मिले और दिलीप को काम दिखाने करीब आठ किमी दूर सहार के पलिया गांव ले गए। वहां धारदार हथियार से हमला करने के बाद दिलीप के सिर में गोली मार दी। 20 मार्च की रात मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दिलीप ने दम तोड़ दिया।

    सीसीटीवी फुटेज बनी मददगार

    भाई संदीप की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज में हाइड्रा का पीछा करते तीन युवक दिखे। वही बाद में उसको साथ ले जाते दिखे।

    द‍िलीप की पत्नी के प्रेमी को क‍िया ग‍िरफ्तार

    सोमवार को पुलिस ने सुपारी किलर रामजी नागर और दिलीप की पत्नी के प्रेमी अनुराग यादव को गिरफ्तार किया। दोनों ही औरैया के रहने वाले हैं। अनुराग ने पुलिस को बताया कि उसका दिलीप की पत्नी प्रगति से प्रेम प्रसंग है। प्रगति के भाई को इसकी जानकारी हुई तो उसने बहनोई संदीप के भाई दिलीप से पांच मार्च को उसकी शादी करा दी।

    दो लाख रुपये में दी हत्‍या की सुपारी

    अनुराग ने बताया कि 10 मार्च को चौथी पर मायके आने के बाद प्रगति की उससे बात होने लगी। 17 मार्च को दोनों एक होटल में मिले और वहां पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। प्रगति के ससुराल पहुंचने पर अनुराग ने हिस्ट्रीशीटर रामजी नागर को दो लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी।

    पुलिस ने प्रगति को ससुराल से गिरफ्तार किया। वारदात में शामिल दो आरोपित फरार है, जिसमें एक रामजी का साथी है और दूसरा इटावा निवासी अनुराग का मौसेरा भाई है।

    यह भी पढ़ें: Saurabh Murder: सह‍िल और मुस्‍कान को जेल में लगी ड्रग्‍स की तलब! कांपते हुए अधि‍कार‍ियों से कर दी नशे की मांग; फ‍िर...

    यह भी पढ़ें: काटकर ड्रम में भर दूंगी… दांत काटकर पत्नी ने दी धमकी, डरा पति भागकर पहुंचा थाने, पुलिस भी हैरान