नाम बदलकर दी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा, हो गया पास… डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में आधार कार्ड देख दंग रह गए अधिकारी
औरैया में एक युवक ने नाम बदलकर और फर्जी दस्तावेज तैयार करके पुलिस की लिखित परीक्षा पास कर ली। जब उसके दस्तावेजों की जांच की गई तो पता चला कि उसका आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज फर्जी थे। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी का असली नाम जितेंद्र है और वह मैनपुरी का रहने वाला है।

जागरण संवाददाता, औरैया। एक युवक ने नाम बदलकर, कूटरचित दस्तावेज तैयार किए और पुलिस की लिखित परीक्षा दी, जिसमें वह पास हो गया। शुक्रवार को शहर स्थित पुलिस लाइन में दस्तावेज जांच के दौरान उसका आधार कार्ड फर्जी निकला। गहराई से जांच हुई तो अधिकांश दस्तावेज फर्जी मिले। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
यह है पूरा मामला
शहर स्थित पुलिस लाइन में पुलिस की लिखित परीक्षा पास होने वाले अभ्यर्थियों के 26 दिसंबर 2024 से दस्तावेज की जांच की जा रही है। शुक्रवार दोपहर अभिषेक नाम के अभ्यर्थी के दस्तावेज की जांच की गई।
सब कुछ ठीक मिलने के बाद जब उसके आधार कार्ड की जांच हुई तो पता चला कि वह आधार कार्ड कभी बना ही नहीं। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। दोबारा दस्तावेजों की जांच हुई तो अंक प्रमाण पत्र पर जन्मतिथि गलत मिली।
मैनपुरी का रहने वाला है युवक
पुलिस आरोपी युवक को कोतवाली ले गई। अपर पुलिस अधिकारी सहित कई अधिकारी कोतवाली पहुंचे। पूछताछ में पता चला कि युवक का असली नाम जितेंद्र है। वह जनपद मैनपुरी का रहने वाला है।
सूत्रों की मानें तो आरोपी ने सभी दस्तावेज गलत तरीके से बनाए थे। बड़ी बात है कि उसने लिखित परीक्षा भी दे दी और वह कहीं पकड़ा भी नहीं गया। एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि एक फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: मेरठ में फिर एक बड़ी वारदात… शिक्षक दंपती के घर में 40 लाख की लूट, बेटी को पिस्टल से किया घायल
राजस्व टीम पर पथराव में छह नामजद समेत 11 पर मुकदमा
गांव लालपुर में सरकारी जमीन पर कब्जा हटाने पहुंचे राजस्व व चकबंदी टीम पर पथराव के मामले में लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने छह नामजद समेत 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी है। दो महिलाओं को पुलिस ने शांतिभंग में चालान किया था।
नायब तहसीलदार राकेश कुमार गौतम ने बताया कि गुरुवार को समाधान दिवस में ऐरवा टीकुर का मजरा लालपुर में सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायत मिली। जिसके बाद नायब तहसीलदार राकेश कुमार गौतम, चकबंदी सीओ अरविंद त्रिवेदी व शैलेंद्र भारती, लेखपाल योगेश कुमार, सुनील कुमार, अमन कुमार पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे।
कब्जा हटाने के दौरान गांव के लोगों ने टीम पर पथराव कर दिया। हालांकि, पथराव काफी दूर से होने के कारण किसी को चोट नहीं लगी थी। मामले में पुलिस ने जनपद मैनपुरी थाना दन्नाहार के गांव नगला मठा निवासी राधा देवी व लालपुर गांव निवासी किरन देवी को पकड़ लिया और थाने ले गए थे।
जांच के बाद पुलिस ने महिलाओं का शांतिभंग में चालान कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया। इधर, देर रात लेखपाल योगेश कुमार लालपुर गांव के विवेक कुमार, प्रदीप कुमार, दिनेश कुमार, किरन, राम कुमार, जनपद मैनपुरी थाना दन्नाहार के गांव नगला मठा निवासी राधा देवी व पांच अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में पुलिस को तहरीर दी।
प्रभारी थानाध्यक्ष अब्दुल सत्तार ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर छह नामजद समेत 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।