Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Auraiya News: औरैया के कुदरकोट में धारदार हथियार से हमला कर किसान की हत्या, ससुरालीजन पर लगे गंभीर आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sat, 09 Dec 2023 10:18 AM (IST)

    Auraiya News यूपी के औरैया में क‍िसान की बेरहमी से हत्‍या कर दी गई। कुदरकोट के गांव नगला जादो निवासी किसान जनवेद सिंह बुंदलेखंड एक्सप्रेसवे के पास बने अपने मकान में अकेले रहते थे। शुक्रवार रात को वह उसी मकान में थे। परिवार के अन्य लोग गांव में बने मकान में थे। सुबह बेटा जब पहुंचा तो प‍िता का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा था।

    Hero Image
    Auraiya News: औरैया के कुदरकोट में धारदार हथियार से हमला कर किसान की हत्या

    जेएनएन, औरैया। कुदरकोट के गांव नगला जादो निवासी 48 वर्षीय किसान जनवेद सिंह बुंदलेखंड एक्सप्रेसवे के पास बने अपने मकान में अकेले रहते थे। शुक्रवार रात को वह उसी मकान में थे। परिवार के अन्य लोग गांव में बने मकान में थे। सुबह बेटा शिवम पिता के पास गया तो वहां उनका शव चारपाई पर पड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्दन, चेहरे व सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। पुलिस ने मौके पर छानबीन की। शिवम ने अपने ससुरालीजन पर हत्या का आरोप लगाया है। उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। शिवम ने पुलिस को बताया कि उसके ससुरालीजन करीब एक माह पूर्व घर आए थे और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी थी।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले BJP के लिए सिरदर्द बनी यह चुनौती, सांसद और विधायकों से है सीधा संबंध

    यह भी पढ़ें: Mahua Moitra: आज लोकसभा में पेश होगी महुआ मोइत्रा मामले की रिपोर्ट, आचार संहिता समिति की रिपोर्ट में निष्कासन की सिफारिश