Auraiya News: डेंगू की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, मिला वायरल बुखार
दिबियापुर के ककोर गांव में डेंगू की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग ने हरीपुरवा पीएचसी पर शिविर लगाया। 32 मरीजों की जांच में ज्यादातर वायरल बुखार से पीड़ित पाए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी 100 से अधिक मरीजों की जांच हुई जिनमें डेंगू का कोई मामला सामने नहीं आया। डॉक्टरों ने सफाई पर जोर दिया है।

जागरण संवाददाता, औरैया। सदर तहसील के गांव ककोर में डेंगू फैलने की सूचना पर हरीपुरवा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाया। जिसमें 32 मरीजों की जांच कराई गई। ज्यादातर मरीजों को वायरल बुखार की पुष्टि हुई। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 100 से अधिक मरीजों की जांच की। जिसमें ज्यादातर लोगों को वायरल फीवर पाया गया है। डाक्टर का कहना है कि आसपास और घर में सफाई रखें।
डेंगू फैलने की सूचना पर हरीपुरवा स्थित प्राथमिक उपचार केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और अस्पताल का निरीक्षण किया। जिसमें अस्पताल के बाहर आसपास गंदगी पाई गई। तैनात डाक्टर कहना था कि वहां पर सफाई कर्मी तैनात नहीं है। वह अपने स्तर से ही साफ सफाई करवाते हैं।
टीम ने ग्रामीणों के जांच की तो डेंगू की पुष्टि नहीं हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 200 से ज्यादा मरीज उपचार करने आए। जिनमें एक सैकड़ा से ज्यादा मरीजों की जांच की गई। ज्यादातर मरीजों में वायरल फीवर की पुष्टि हुई। जिसका उपचार कर दवा दी गई।
हरीपुरवा पीएचसी में तैनात डाक्टर अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके यहां अभी तक डेंगू का कोई मरीज नहीं पाया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाक्टर विजय आनंद ने बताया कि 100 से अधिक जांचे हुई है। किसी में अभी तक डेंगू का मरीज नहीं मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।