Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Auraiya News: लिव इन में किशोरी की मौत मामले में नया मोड़, प्रेमी सहित छह पर बंधक बनाकर हत्या का केस

    By vivek sikarwar Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Tue, 22 Jul 2025 07:08 PM (IST)

    लिव इन रिलेशनशिप में रह रही किशोरी की मौत के मामले में स्वजन ने प्रेमी सहित छह पर केस दर्ज कराया है। आरोप है कि बेटी को इन लोगों ने बंधक बनाकर रखा और उसकी जान ले ली है। पुलिस ने मां की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है। एक साल पहले बेटी के गलत बयान लगाकर मुकदमा खत्म करने का आरोप भी लगाया है।

    Hero Image
    प्रेमी समेत छह पर किशोरी को बंधक बना कर हत्या के आरोप में मुकदमा।

    संवाद सूत्र, जागरण, अयाना(औरैया)। किशोरी की मौत के मामले में पुलिस ने मां की तहरीर पर प्रेमी समेत छह के खिलाफ बेटी को ले जाने, उसे बंधक बनाने व मारपीट कर हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। जिसमे पिता ने चौकी प्रभारी रुपये मांगने व चौकी से भगाने का आरोप लगाया है। साथ ही विवेचना के दौरान चौकी प्रभारी ने बेटी के गलत बनाया दर्ज किए मुकदमा खत्म करने का भी आरोप लगाया। आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने दबिश दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजीतमल कोतवाली के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी करीब एक वर्ष से अयाना के गांव बटपुरा महेवा निवासी अमिल कुमार के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। 19 जुलाई की शाम अचानक किशोरी की तबीयत खराब होने के बाद उसे प्रेमी सैफई ले गया। वहां उसकी मौत हो गई। रात करीब 12 बजे किशोरी के शव को लेकर गांव पहुंचा। 20 जुलाई की सुबह सात बजे गांव के किनारे से निकली यमुना नदी के घाट पर ले जाकर मुखाग्नि दे दी।

    यह भी पढ़ें- PMMVY Scheme: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए काउंडाउन शुरू, इतनी महिलाओं को इस तरह से मिलेगा लाभ

    इधर, ग्रामीणों की सूचना पर किशोरी के दृष्टि बाधित माता-पिता पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। वहां जलती चिता से शव को निकाल लिया। जांच व पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। स्वजन ने बेटी का गर्भपात कराने के दौरान मौत होने का आरोप लगाया। इधर, शरीर में संक्रमण फैलने से मौत की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई। शाम को पुलिस मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

    मंगलवार को मां ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 30 जून वर्ष 2024 में आरोपित अमित कुमार व गौरव उसकी नाबालिग बेटी को ले गया था। उस दौरान किशोरी की मां ने गुमराह कर पांच-10 हजार रुपये चौकी प्रभारी पर मांगने का आरोप लगाया। बाद में विवेचना के दौरान बेटी के गलत बयान लगाकर मामला खत्म कर दिया गया। जिसके बाद आरोपित 21 अक्टूबर 2024 को दोबारा बेटी को ले गया।

    आरोप है कि मां चौकी गई तो प्रभारी आनंद कुमार शर्मा धमकाते हुए कहा गया कि बार-बार चली जाती है। हर बार क्या मुकदमा लिखा जाएगा। डांट कर चौकी से भगा दिया गया। बाद में महिला ने उच्चाधिकारी को मामले की जानकारी दी गई फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। मां तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि अयाना के गांव बटपुर महेवा निवासी प्रेमी अमित, उसके पिता चरन सिंह, मां नीलू देवी, चाचा मुलायम सिंह व अमित का दोस्त गौरव तथा उसके पिता श्रीकृष्ण द्वारा बेटी को बंधक बनाकर रखा गया। बाद में उसकी मारपीट कर हत्या कर दी गई।

    थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चौकी पर लगाए गए आरोपों की जानकारी उच्च अधिकारियों काे दे दी गई है। चौकी प्रभारी आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि जो भी आरोप लगाए गए है। वह गलत है।