Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PMMVY Scheme: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए काउंडाउन शुरू, इतनी महिलाओं को इस तरह से मिलेगा लाभ

    By shiva awasthi Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Tue, 22 Jul 2025 06:53 PM (IST)

    Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana महिलाओं के पोषण व स्वास्थ्य की चिंता सरकार कर रही है। तभी इस वित्त वर्ष में 2068 महिलाओं को जिले में लाभ दिया जाएगा। 31 जुलाई तक योजना में पंजीयन कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन करवाने वालों की आधार कार्ड के जरिए केवाईसी होगी।

    Hero Image
    महिलाओं के पोषण व स्वास्थ्य की चिंता कर रही सरकार।

    शिवा अवस्थी, जागरण, कानपुर। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य व पोषण की चिंता सरकार कर रही है। इसके लिए उन्हें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत धनराशि दिए जाने की व्यवस्था की गई है। आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से योजना में गर्भावस्था की शुरुआत में ही पंजीयन कराने पर लाभ मिलता है। आंगनबाड़ी केंद्र के साथ उप स्वास्थ्य केंद्र पर भी यह सुविधा उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 जुलाई तक योजना में पंजीयन कराने के लिए विशेष अभियान जिले में चलाया जा रहा है। लगभग 2068 महिलाओं को लाभ देने के लिए प्रतिदिन 122 लाभार्थी पंजीकृत कराए जा रहे हैं।

    प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती या धात्री के रूप में पंजीयन कराना अनिवार्य है। उनकी फोटो ली जाएगी। आधार कार्ड के माध्यम से ई-केवाइसी होगा। साथ ही आपके बैंक खाते में डायरेक्ट बेनीफिट सुविधा की उपलब्धता भी होनी चाहिए। उसे नेशनल पेमेंट कारपोरेशन आफ इंडिया (एनपीसीआइ) लिंक भी कराना होगा।

    पात्रता के लिए यह चाहिए दस्तावेज

    • मातृ एवं बाल सुरक्षा (एमसीपी) कार्ड
    • आधार कार्ड
    • सूचीबद्ध पात्रता दस्तावेजों में से कोई एक, जिनमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, आंशिक रूप से (40 प्रतिशत) या पूर्ण रूप से दिव्यांगता का प्रमाणपत्र, बीपीएल कार्ड, आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जान आरोग्य योजना (पीएमजेएवाइ) कार्ड, ई-श्रम कार्ड, किसान सम्मान निधि योजना की लाभार्थी का पहचान पत्र, मनरेगा जाब कार्ड, आय प्रमाणपत्र, परिवार की वार्षिक आय आठ लाख से कम होने, गर्भवती या धात्री होने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता या कोई अन्य दस्तावेज, जिसे पंजीकरण करवाने के लिए प्रयोग किया जाएगा।

    कितनी मिलती आर्थिक मदद

    • 5,000 रुपये योजना के तहत आर्थिक लाभ पहले बच्चे के लिए मिलता है। पहली किस्त में 3,000 रुपये गर्भावस्था के पहले छह माह में।
    • 2,000 रुपये पंजीकरण व कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच के बाद दूसरी किस्त के रूप में मिलते हैं।
    • 6,000 रुपये दूसरे बच्चे के लिए (यदि लड़की हो) एक किस्त में 6,000 रुपये मिल जाते हैं।
    • बच्चे का जन्म पंजीकरण व 14 सप्ताह के टीकाकरण के बाद।

    पंजीयन के लिए यह करें

    वेबसाइट pmmvy.gov.in पर लागिन करके अपनी जानकारी व दस्तावेज का ब्योरा अपलोड करके आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें अपना नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र भी बताना होगा।इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता उसका सत्यापन करेंगी। इसके साथ ही किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र या विकास भवन में जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय से सीधे संपर्क करके भी आवेदन की जानकारी ली जा सकती है।

    प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य की बेहतरी व उन्हें पोषण की उपलब्धता पर फोकस किया गया है। पोषाहार अब चेहरा मिलान करके ही दिया जा रहा है। इसलिए पंजीयन कराने के बाद आवेदन करने से ही पात्रता श्रेणी में होने पर पर लाभ दिया जाएगा।

    -दुर्गेश प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी।