Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Danish Ali: जब 'भारत माता की जय' का नारा लगाने पर भड़क गए थे बसपा सांसद दान‍िश अली, कही थी ऐसी बात

    By Vinay SaxenaEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Fri, 22 Sep 2023 08:06 PM (IST)

    अमरोहा रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हो रहा था। यहां पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लों व जिलाध्यक्ष डॉ ऋषिपाल नागर समेत तमाम भाजपाई मौजूद थे। बसपा सांसद कुंवर दानिश अली भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। संबोधन के दौरान शिक्षक विधायक ने भारत माता की जय के नारे लगाए तो सांसद दान‍िश अली को बुरा लग गया।

    Hero Image
    अमरोहा रेलवे स्टेशन पर समर्थकों संग एमएलसी से भि‍ड़ गए थे बसपा सांसद दानिश अली।

    अमरोहा, जागरण ऑनलाइन डेस्‍क। भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक ट‍िप्पणी के बाद बसपा सांसद दान‍िश अली चर्चा में आ गए हैं। हालांक‍ि, ये पहला मामला नहीं जब वह खबरों में हैं। इससे पहले हाल ही में वह तब सुर्खि‍यों में आ गए थे, जब अमरोहा में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा के शिक्षक व‍िधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लों के 'भारत माता की जय' का नारा लगाने पर वह भड़क गए थे। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर नोकझोंक हुई थी। अधिकारियों ने मशक्कत के बाद मामला शांत करवाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, अमरोहा रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हो रहा था। यहां पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर, शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लों व जिलाध्यक्ष डॉ ऋषिपाल नागर समेत तमाम भाजपाई मौजूद थे। बसपा सांसद कुंवर दानिश अली भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे।

    यह भी पढ़ें: 'लोकसभा से इस्तीफा दे दूंगा अगर...', बिधूड़ी की ट‍िप्पणी से आहत दानिश अली ने कह दी ये बड़ी बात

    जब दान‍िश अली ने क‍िया 'भारत माता की जय' नारे का व‍िरोध 

    संबोधन के दौरान शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए तो सांसद दान‍िश अली को बुरा लग गया। उन्होंने खड़े होकर इसका विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते दोनों तरफ से नोकझोंक बढ़ गई। सांसद समर्थक व भाजपा कार्यकर्ताओं में खींचतान शुरू हो गई। अधिकारियों ने किसी तरह मामला शांत कराया।

    यह भी पढ़ें: Danish Ali MP: कौन हैं कुंवर दान‍िश अली, जि‍न्‍हें भाजपा सांसद बिधूड़ी ने कहा 'आतंकवादी' और...

    दान‍िश अली का कहना था कि यह भाजपा का निजी कार्यक्रम नहीं, बल्कि सरकारी कार्यक्रम है। यहां भाजपा ज‍िंदाबाद के भी नारे लगे। उन्‍होंने कहा क‍ि प्रधानमंत्री ने यह स्टेशन भाजपा नहीं बल्कि, राष्ट्र को समर्पित किए हैं। ऐसे में पार्टी समर्थित नारे लगाना अनुचित है। जबकि ढिल्लों ने कहा कि भारत माता का जयकारा लगाना उनका अधिकार है। इसका विरोध सहन नहीं किया जा सकता।