Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vegetable Price Hike: बारिश के बाद सब्जियों के दामों में लगी 'आग'... बिगड़ रहा रसोई का बजट

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 07:36 PM (IST)

    Vegetable Price Hike अमरोहा में बारिश के कारण सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं जिससे गृहिणियों का बजट बिगड़ गया है। आलू टमाटर और हरी मिर्च जैसी सब्जियों की कीमतें दोगुनी हो गई हैं। गृहिणियों का कहना है कि रसोई का खर्च बढ़ गया है और विक्रेता मंडी में बढ़े दामों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। सब्जियों के दाम बढ़ने से आम आदमी परेशान है।

    Hero Image
    Vegetable Price Hike: मंडी धनौरा में लगी सब्जी की दुकान।जागरण

    नवीन वर्मा, मंडी धनौरा (अमरोहा)। Vegetable Price Hike: वर्षा ने सब्जियों के दामों में आग लगा दी है। इसकी वजह से गृहिणियों का घरेलू बजट बिगड़ रहा है। सब्जियों का राजा आलू जहां 20 रुपये से बढ़कर 30 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टमाटर भी लाल होते हुए दिख रहा है। हरी मिर्च रुला रही है। शिमला मिर्च भी डेढ़ सौ के पार है। इस वर्षा से गन्ना, चरी-बाजरा समेत अन्य फसलें लहलहा रही हैं। लेकिन, खेतों में पानी भरने से सब्जियों की फसलों को नुकसान हुआ है। इससे मंडी में सब्जियों के दाम बढ़ (Vegetable Price Hike) गए हैं।

    फुटकर में आलू 20 रुपये से बढ़कर 30 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गया है। वहीं सब्जी के स्वाद को बढ़ाने वाले टमाटर की कीमत 80 रुपये प्रति किलो हो गई है। हरी मिर्च भी 40 रुपये प्रति किलो हो गई है। शिमला मिर्च 120 तक बिक रही है।

    हरी सब्जियों की कीमतों में दोगुना उछाल (Vegetable Price Hike) हुआ है। गृहिणी प्रभा अग्रवाल का कहना है कि पिछले 10 दिनों में सब्जियों के दाम में उछाल आया है। इसके चलते उनकी रसोई का बजट गड़बड़ाने लगा है। पहले जहां दो सौ रुपये में कई सब्जियां आ जाती थीं, अब वह चार सौ से पांच सौ रुपये में आ रही हैं।

    अनीता देवी का कहना है कि सब्जियों में आलू व टमाटर का सर्वाधिक प्रयोग होता है। लेकिन, दोनों के दाम वर्षा के बाद चरम पर हैं। महादेव चुंगी स्थित सब्जी विक्रेता अतर सिंह का कहना है कि मंडी में सब्जी के दाम बढ़ गए हैं। मजबूरी में उन्हें भी दाम बढ़ाकर बेचना पड़ रहा है।

    हरी सब्जियां दोगुनी हो गई है। लौकी जहां 20 रुपये किलो तक बिक रही थी। अब बाजार में 30 से 40 रुपये तक बेची जा रही है।

    सब्जियों के दाम पर एक नजर

    सब्जी  15 दिन पूर्व दाम आज के दाम
    आलू  15 प्रति किलो 30 से 35 प्रति किलो
    हरी मिर्च 20 प्रति किलो 40 प्रति किलो
    टमाटर  20 प्रति किलो  80 प्रति किलो
    तुरई  10 प्रति किलो 40 प्रति किलो
    लौकी  10 प्रति किलो 40 प्रति किलो
    खीरा  20 प्रति किलो 45 प्रति किलो
    शिमला मिर्च 20 प्रति किलो  120 प्रति किलो
    बैंगन  20 प्रति किलो 40 प्रति किलो
    भिंडी  20 प्रति किलो 40 प्रति किलो

    यह भी पढ़ें- Vegetable Prices Hike: बारिश से सब्जियों के दाम बढ़े, दूध से महंगा हो गया टमाटर; दाल से महंगा मिल रहा धनिया

    comedy show banner
    comedy show banner