Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vegetable Prices Hike: बारिश से सब्जियों के दाम बढ़े, दूध से महंगा हो गया टमाटर; दाल से महंगा मिल रहा धनिया

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 10:47 AM (IST)

    बारिश के कारण सब्जियों की आवक कम होने से उनके दाम आसमान छू रहे हैं जिससे आम आदमी की रसोई का बजट बिगड़ गया है। टमाटर गोभी तोरई और धनिया जैसी सब्जियों के दाम में भारी वृद्धि हुई है। किसानों का कहना है कि बारिश के कारण फसलें खराब हो गई हैं जबकि व्यापारियों का कहना है कि बाहर से सब्जियां नहीं आ पा रही हैं।

    Hero Image
    बारिश के कारण सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं।

    संस, जागरण. हाथरस। इन दिनों बारिश के चलते आवक कम होने से सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। बारिश के मौसम में धनियां दाल से भी महंगा हो गया है। टमाटर एक हफ्ते पहले 20 रुपये किलोग्राम से बढ़कर 60 रुपये हो गया है। गोभी 90 तो तोरई 40 रुपये किलोग्राम पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलू व अन्य सब्जियों के साथ मुफ्त मिलने वाला हरी धनियां भी 200 रुपये प्रति किलोग्राम है। हरी मिर्च के भाव भी तीखे हो गए हैं। इससे रसोई का बजट बिगड़ गया है।

    किसानों का कहना है कि बारिश के कारण हरी सब्जी की फसलों में एक तरफ फूल खराब हुआ। वहीं, दूसरी तरफ कीट और रोगों का हमला भी बढ़ा है। इससे बाजार में आवक कम है। इसका असर उनकी कीमतों पर पड़ा है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बारिश में फूल खराब होने से सब्जियों की फसल घटती है। वहीं, रोग और कीट भी बढ़ते हैं।

    सब्जियों के दाम बढ़े, तोरई 40 रुपये प्रति किलोग्राम तो गोभी 90 रुपये किलो

    चंदपा निवासी सब्जी विक्रेता देवेंद्र कुशवाह ने बताया कि अभी मानसून पूरे तरीके से नहीं आया है और उससे पहले ही सब्जियों के दाम बढ़ने लगे हैं। हर साल बारिश शुरू होते ही सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं। आने वाले दिनों में सब्जियां और महंगी होंगी। गृहिणी महिलाओं का कहना है कि सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं। इससे रसोई का बजट लगातार बिगड़ रहा है।

    सब्जियां पहले अब

    • आलू 20 25
    • प्याज 25 30
    • टमाटर 30 60
    • शिमला 60 80
    • बैगन 40 60
    • परवल 60 80
    • हरी मटर 100 120
    • करेला 40 80
    • गाजर 60 80
    • लाल, पीला शिमला मिर्च 240 300
    • लौकी, तरोई 30 40
    • नोट : कीमत प्रति किग्रा रुपये में

    थोक व्यापारी अजय कुमार ने बताया कि बारिश के चलते नासिक, बंगलौर व बाहर से आने वाली सब्जियां आ नहीं पा रही हैं। जिसके कारण रेट में इजाफा हुआ है। ग्रामीण अंचलों से आने वाले फुटकर दुकानदार भी कम संख्या में गांवों से निकल रहे हैं। इसी कारण फुटकर बाजार में सब्जी के दामों में अचानक वृद्धि हुई है।