Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अमरोहा में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 14 पुलिसकर्मियों के तबादले; SP ने जारी की ल‍िस्‍ट

अमरोहा में पुलिस अधीक्षक ने एक बार फिर 14 पुलिस कर्मियों के तबादले किए हैं जिसमें सात चौकी प्रभारी भी शामिल हैं। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि तबादलों के क्रम में आदमपुर थाने की दढ़ियाल चौकी प्रभारी सोनू कुमार को डिडौली कोतवाली की जिवाई चौकी का प्रभारी बनाया है। जबकि जिवाई चौकी प्रभारी सुक्रमपाल राणा को गजरौला की कस्बा चौकी का प्रभारी बनाया है।

By Asif Ali Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 04 Sep 2024 04:15 PM (IST)
Hero Image
एसपी ने जारी की तबादला सूची।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

जागरण संवाददाता, अमरोहा। यूपी के अमरोहा जिले में पुलिस अधीक्षक ने एक बार फिर 14 पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं। इनमें सात चौकी प्रभारी भी शामिल हैं।

बुधवार को एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि तबादलों के क्रम में आदमपुर थाने की दढ़ियाल चौकी प्रभारी सोनू कुमार को डिडौली कोतवाली की जिवाई चौकी का प्रभारी बनाया है। जबकि जिवाई चौकी प्रभारी सुक्रमपाल राणा को गजरौला की कस्बा चौकी का प्रभारी बनाया है। जबकि गजरौला कस्बा चौकी प्रभारी अरुण गिरी को कस्बा चौकी प्रभारी सैदनगली बनाया है।

वहीं, सैदनगली कस्बा चौकी प्रभारी अरुण कुमार को चौकी प्रभारी दढ़ियाल बनाया है। पुलिस लाइंस में तैनात दारोगा अजेंद्र तोमर को देहात थाना की कैलसा चौकी का प्रभारी बनाया है। अमरोहा नगर कोतवाली में तैनात दारोगा रामवीर सिंह को देहात थाना की नन्हेड़ा चौकी का प्रभारी बनाया है। साथ ही नन्हेड़ा चौकी प्रभारी अरविंद कुमार को हसनपुर कोतवाली में तैनाती दी है।

एसपी ने इसके अलावा सीओ सदर कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबिल कपिल कुमार, मंडी धनौरा में तैनात सिपाही नीरज कुमार, गजरौला में तैनात सिपाही मनीष पंवार व राहुल कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। गजरौला में तैनात महिला सिपाही सर्वेश को सीओ धनौरा कार्यालय, अमरोहा देहात थाने से शिवानी त्यागी को महिला थाना तथा रूबी को न्यायालय सुरक्षा में तैनाती दी है।

यह भी पढ़ें: UP News: 10 महिला सिपाहियों से दुष्कर्म, लाखों रुपये की ठगी; बरेली में ग‍िरफ्तार हुआ 8वीं पास फर्जी सिपाही