Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amroha News: 12वीं में फेल हुआ तो पिता ने लगा दी डांट, आहत छात्र ने की आत्महत्या

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 08:05 AM (IST)

    अमरोहा में एक दुखद घटना सामने आई है जहां 12वीं की परीक्षा में फेल होने के बाद एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र ने दो विषयों की परीक्षा नहीं दी थी जि ...और पढ़ें

    Hero Image
    आदिल क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र था।

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। 12वीं में फेल होने के बाद गुमसुम रह रहे छात्र से परिजनों ने कारण पूछा तो उसने बताया कि उसने दो विषय की परीक्षा ही नहीं दी थी। जिस पर पिता ने उसे डांट दिया। इससे नाराज होकर छात्र ने जहर खाकर जान दे दी। बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बगैर कार्रवाई मृतक को सुपुर्दे खाक कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव चंद्रकुटी की मंढैया निवासी अबरार अहमद दिल्ली में मजदूरी करते हैं। परिवार में पत्नी के अलावा चार बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा बिलाल वेल्डिंग का काम करता है, जबकि दूसरा 16 वर्षीय बेटा आदिल क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र था। 

    इस बार उसने परीक्षा दी थी। 25 अप्रैल को परीक्षाफल घोषित हुआ तो आदिल फेल हो गया था। उसके बाद वह गुमगुम रहने लगा। पिता अबरार भी घर आ गए थे। परिजनों ने गुमसुम रहने का कारण पूछा तो आदिल ने बताया कि उसने दो विषय की परीक्षा ही नहीं दी थी, जिस पर पिता ने उसे डांट दिया था। इससे खफा होकर आदिल ने घर में रखा जहर खा लिया। 

    थोड़ी ही देर में हालत बिगड़ने लगी तो परिजन निजी चिकित्सक के यहां ले गए। परंतु वहां आदिल की मौत हो गई। बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। 

    परिजनों ने बगैर कार्रवाई मृतक को सुपुर्दे खाक कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में थाने पर कोई सूचना नहीं मिली है।

    यह भी  पढ़ें: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज, पहलगाम हमले पर की थी उकसावे वाली टिप्पणी