Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amroha News: मंद‍िर में रखे दान पात्र को तोड़कर चुराई नकदी, सीसीटीवी में कैद हुए चोर

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 04:35 PM (IST)

    अमरोहा के मंडी धनौरा में चोरों ने मंदिरों को निशाना बनाया। नवदुर्गा और राधा कृष्ण मंदिर में दानपात्र तोड़कर नकदी चुराई गई। पुजारी हरिओम त्रिवेदी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सीसीटीवी फुटेज में चार संदिग्ध कैद हुए हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और जल्द गिरफ्तारी की मांग की है क्योंकि पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।

    Hero Image
    मंद‍िर में रखे दान पात्र को तोड़कर चुराई नकदी।

    संवाद सूत्र, मंडी धनौरा। अमरोहा के मंडी धनौरा में चोरों ने बीती रात मंदिर में रखे दानपात्र तोड़कर नकदी चुरा ली। पुजारी ने कार्रवाई को लेकर पुलिस को तहरीर दे दी है। इधर, घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस गश्त बढ़ाने और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुहल्ला महादेव में नवदुर्गा मंदिर है। इसी परिसर में राधा कृष्ण मंदिर भी बना हुआ है। गुरुवार रात चोर मंदिर का गेट तोड़कर अंदर घुस गए और दानपत्र को तोड़कर नकदी चोरी कर ली। शुक्रवार तड़के पुजारी हरिओम त्रिवेदी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे तो उन्हें घटना का पता। जांच के दौरान मंदिर का लोहे का मुख्य गेट टूटा हुआ मिला।

    वहीं, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में चार युवक मंदिर में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुजारी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि मंदिर से पहले भी दानपात्र चोरी हो चुके हैं। उन्होंने पुलिस गश्त बढ़ाने और आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र सिंह ने कहा चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Amroha News: महिला प्रवक्ता और छात्राओं से छेड़छाड़ व अश्लील बात करने वाला प्र‍िंसि‍पल गिरफ्तार, CO ने की थी जांच