Amroha News: मंदिर में रखे दान पात्र को तोड़कर चुराई नकदी, सीसीटीवी में कैद हुए चोर
अमरोहा के मंडी धनौरा में चोरों ने मंदिरों को निशाना बनाया। नवदुर्गा और राधा कृष्ण मंदिर में दानपात्र तोड़कर नकदी चुराई गई। पुजारी हरिओम त्रिवेदी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सीसीटीवी फुटेज में चार संदिग्ध कैद हुए हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और जल्द गिरफ्तारी की मांग की है क्योंकि पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।

संवाद सूत्र, मंडी धनौरा। अमरोहा के मंडी धनौरा में चोरों ने बीती रात मंदिर में रखे दानपात्र तोड़कर नकदी चुरा ली। पुजारी ने कार्रवाई को लेकर पुलिस को तहरीर दे दी है। इधर, घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस गश्त बढ़ाने और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।