Amroha News: महिला प्रवक्ता और छात्राओं से छेड़छाड़ व अश्लील बात करने वाला प्रिंसिपल गिरफ्तार, CO ने की थी जांच
अमरोहा के एक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. शलभ भारद्वाज को महिला प्रवक्ता और छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई महिला आयोग में की गई शिकायत और सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर हुई। प्रधानाचार्य के खिलाफ पॉक्सो सहित कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़ित महिला प्रवक्ता और छात्राओं का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।

जागरण संवाददाता, गजरौला (अमरोहा)। नामी इंटर कॉलेज में महिला प्रवक्ता व छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में प्रधानाचार्य डॉ. शलभ भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रधानाचार्य के विरुद्ध पॉक्सो सहित कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज हुई है।
कार्रवाई नौ अगस्त को महिला आयोग में की गई शिकायत के बाद सीओ अंजलि कटारिया की जांच रिपोर्ट के आधार पर हुई। पीड़ित महिला प्रवक्ता व पांच छात्राओं को मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया है। अगस्त में कॉलेज की कुछ छात्राओं ने महिला प्रवक्ता को बताया था कि प्रधानाचार्य उनसे अश्लील बातें करने के साथ छेड़छाड़ भी करते हैं।
आरोप है कि महिला प्रवक्ता इसका विरोध करते हुए प्रधानाचार्य के पास पहुंचीं तो अश्लील टिप्पणी करते हुए उनसे भी छेड़छाड़ का प्रयास किया। इसके बाद महिला प्रवक्ता ने नौ अगस्त को इस प्रकरण की शिकायत जिलाधिकारी, डीआईओएस व महिला आयोग में करते हुए जांच की मांग उठाई थी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर गुरुवार को पुलिस ने प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने रिमांड निरस्त करते हुए जमानत दे दी। एसपी अमित आनंद ने बताया कि प्राथमिक जांच में प्रधानाचार्य पर लगे आरोप सही मिले हैं। छात्राओं ने भी शिकायत की थी। अभी जांच चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।