लोन दिलाने के नाम पर युवक से सात लाख रुपये ठगे, SP के आदेश पर पुलिस ने दर्ज की FIR
डिडौली में एक युवक को ऋण दिलाने के नाम पर 7.5 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी यासिर ने खुद को सीए बताकर अताउर्रहमान से 35 लाख रुपये का लोन दिलाने का वादा किया था। उसने फाइल चार्ज के नाम पर पैसे लिए और बाद में जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सूत्र, डिडौली। युवक को 35 लाख रुपये का ऋण दिलाने का झांसा देकर 7.5 लाख रुपये ठग लिए। साथ ही हस्ताक्षर करा कर चेकबुक भी ले ली। जब ऋण नही मिला तो पीड़त ने पैसे मांगे। परंतु आरोपित ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
यह मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव अजीजनगर का है। यहां पर रहने वाले अताउर्रहमान का आरोप है कि 2 अप्रैल 2025 को उसकी मुलाकात अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला कटकुई निवासी यासिर व उसके साथियों से हुई थी। यासिर ने खुद को सीए बताते हुए भरोसा दिलाया कि वह 35 लाख रुपये का ऋण कम ब्याज पर दिला देगा। इस दौरान यासिर ने अलग-अलग तिथि में फाइल चार्ज व अन्य खर्चों के नाम पर पीड़ित से कुल 5.86 लाख 550 रुपये बैंक खातों के माध्यम से तथा 1.64 लाख रुपये नगद ले लिए।
इतना ही नहीं पीड़ित से बैंक खाता खुलवा कर चेक बुक और एटीएम भी अपने पास रख लिया। आरोप है कि लोन पास न होने और बार-बार पैसे मांगने के बावजूद यासिर व उसके साथी रकम और चेक बुक वापस नहीं कर रहे। जब पीड़ित ने चेक बुक व रुपये लौटाने की मांग की तो यासिर ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जान से मरने की धमकी दी।
आरोप है कि यासिर लोगों को इसी तरह लोन दिलाने के नाम पर ठगी करता है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया था। प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपित यासिर के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।