Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में आज पहली बार राहुल-अखिलेश की जनसभा, प्रत्याशी के लिए माहौल बनाने के साथ इंडी गठबंधन की ताकत दिखाने का होगा प्रयास

    Updated: Sat, 20 Apr 2024 09:30 AM (IST)

    UP Political News In Hindi कांग्रेस व सपा की प्रदेश में पहली संयुक्त सभा शनिवार को अमरोहा के मिनी स्टेडियम में दोपहर दो बजे होगी। लोकसभा चुनाव में यह पहला मौका होगा जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मिलकर जनसभा को संबोधित करेंगे। दोनों नेता प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने के साथ ही विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइ की ताकत दिखाने का प्रयास भी करेंगे।

    Hero Image
    Election 2024: यूपी में आज पहली बार राहुल-अखिलेश की जनसभा, विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइ की ताकत दिखाने का होगा प्रयास

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। चुनावी शोरगुल में जनसभाओं का क्रम जारी है। जिले में शनिवार को अमरोहा नगर में सपा-कांग्रेस गठबंधन की चुनावी सभा है। जबकि रविवार को जोया में बसपा की जनसभा होनी है। तीनों राजनीतिक दलों के साथ ही जिला प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है। सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा जिलाध्यक्ष मस्तराम यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी शनिवार दोपहर 1:40 बजे डिडौली कोतवाली क्षेत्र में बंबूगढ़-जोया बाइपास पर गांव हुसैनपुर में बनाए गए हेलीपेड पर पहुंचेंगे। कार द्वारा वहां से दोनों नेता दोपहर 2 बजे नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित मिनी स्टेडियम में पहुंच कर प्रत्याशी कुंवर दानिश अली के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

    जनसभा के लिए यहां का आवागमन रहेगा बंद

    उसके बाद 3:20 बजे दोनों नेता जनसभा स्थल के कार द्वारा हेलीपैड पहुंचेंगे तथा 3:30 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। बताया कि इस दौरान बंबूगढ़ बाइपास से रवाना होने से पहले जनसभा स्थल तक पहुंचने के दौरान लगभग पांच किमी दूरी के लिए वाहनों का आवागमन बंद कर दिया जाएगा।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: यूपी में भीषण गर्मी के बीच पश्चिम क्षेत्र के लिए अच्छी खबर, IMD का अलर्ट, लखनऊ में आज बिजली की बड़ी किल्लत

    ये भी पढ़ेंः कौन हैं पूर्व मंत्री चौधरी बशीर जिन्हें बसपा सुप्रीमो ने यूपी की इस हॉट सीट से बनाया प्रत्याशी, तीन तलाक से लेकर ये मुकदमे हैं दर्ज

    बसपा सुप्रीमो कल आएंगी

    वहीं बसपा जिलाध्यक्ष सोमपाल सिंह ने बताया कि 21 अप्रैल को बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जोया में पुलिस लाइंस के सामने स्थित मैदान में बसपा प्रत्याशी डा. मुजाहिद हुसैन के समर्थन में जनसभा करेंगी। उनका हेलीकाप्टर दोपहर 12:45 बजे आएगा। जबकि जनसभा को संबोधित कर वह 1:35 मिनट पर गाजियाबाद के लिए रवाना हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि जनसभा की सारी तैयारी कर ली गई हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner