Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरोहा में अस्पताल कर्मी से तमंचे के बल पर 30 हजार की लूट, पुलिस के सामने से निकल गए बदमाश

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 04:41 PM (IST)

    गजरौला में सोमवार रात तीन बदमाशों ने एक निजी अस्पताल के कर्मचारी से तमंचे के बल पर 30300 रुपये लूट लिए। चौंकाने वाली बात यह है कि बदमाश पुलिसकर्मियों के सामने से फरार हो गए। पीड़ित विवेक कुमार ने बताया कि पैसे अस्पताल संचालक ने भवन स्वामी को देने के लिए दिए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है जबकि इंस्पेक्टर ने घटना की जानकारी से इनकार किया है।

    Hero Image
    प्राइवेट अस्पताल कर्मी से लूट, पुलिस के सामने से निकल गए बदमाश।

    जागरण संवाददाता, गजरौला। एक बार फिर गजरौला में अपराधी सक्रिय हुए हैं। सोमवार की रात को अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक प्राइवेट अस्पताल में काम करने वाले युवक के साथ लूट की है। हैरानी की बात यह है कि लूट करने के बाद तीनों बदमाश कुछ दूरी पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के सामने ही फरार हो गए। मामले की तहरीर पुलिस को दे दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना रजबपुर क्षेत्र के गांव गजरौला प्रभु वन निवासी विवेक कुमार यहां शहर में हाईवे किनारे पर स्थित न्यू आस्था नर्सिंग होम पर काम करते हैं। सोमवार की रात करीब 12 बजे बजे खाना खाने के बाद वह अस्पताल के बाहर हाईवे पर सड़क किनारे टहल रहे थे।

    चौपला की दिशा से एक लाल रंग की अपाचे बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों के पास पहुंचे और उन्होंने चौपला चौराहे का पता पूछा। जैसे ही युवक ने उन्हें पता बताया तो एक युवक बाइक से उतरा और उसने कर्मी की कनपटी पर तमंचा हटा दिया।

    आरोप है कि बदमाश कर्मचारी से 30 हजार 300 रुपये लूटकर भानपुर फाटक की तरफ को फरार हो गए। खास बात यह है कि भानपुर फाटक पर दो पुलिसकर्मी भी ड्यूटी पर तैनात थे मगर, बदमाश घटना करने के बाद इन पुलिस कर्मियों के सामने फरार हो गए और इन्हें भनक भी नहीं लगी।

    यह भी पढ़ें- मेरठ में युवती से लूटा था मोबाइल, अदालत ने लुटेरे को सुनाई सजा, जुर्माना भी लगाया

    फिर प्रकरण की जानकारी चौकी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने पूरी घटना की जानकारी करते हुए अस्पताल में लगे कैमरे खंगाले।

    पीड़ित विवेक ने बताया कि 30 हजार रुपये अस्पताल संचालक सुमेर चौधरी ने उन्हें भवन स्वामी को देने के लिए दिए थे, मंगलवार की सुबह में यह पैसे भवन स्वामी को देने थे मगर रात में ही बदमाशों ने घटना कर दी।

    इस एरिया में लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके बदमाश

    सोमवार की रात बदमाशों ने जिस स्थान पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। उस एरिया में रामपुर जिले में तैनात एक सिपाही की बाइक भी यहां से बदमाश लूटकर ले गए थे। शहर के एक निजी अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी से भी दिनदहाड़े लूटपाट की घटना हुई थी।

    इतना ही नहीं भानपुर अंडरपास के पास में बीपी पेट्राेल पंप के मुनीम व गार्ड के साथ मारपीट करते हुए बदमाशों ने छह लाख रुपये की नकदी भी लूटी थी। लगातार बढ़ रही इन घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने भानपुर फाटक् के पास में पुलिस बीट हाउस भी बनवाया था। ताकि पुलिस की मौजूदगी रहे। मगर, इसके बाद भी अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहा है।

    इंस्पेक्टर का दावा, न मिली जानकारी और न ही कोई घटना हुई

    प्राइवेट अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी के साथ हुई घटना के बाद प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने दावा करते हुए बताया कि इस तरह की कोई घटना न हुई है और न ही अभी तक इस मामले की कोई जानकारी मिली है। अगर, ऐसा हुआ है तो पता करवाया जाएगा।