Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amroha News: फिर बैठी रामगंगा पोषक नहर के पक्के पुल की एप्रोच सड़क, मंडराया खतरा

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 05:32 PM (IST)

    गजरौला के पास रामगंगा पोषक नहर पर बने पुल की एप्रोच सड़क फिर से धंस गई जिससे यातायात खतरे में आ गया है। यह घटना दो साल में तीसरी बार हुई है। पुल का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने किया था और एप्रोच सड़क का ठेका एमएस मसूद को दिया गया था। विधायक ने वर्षा रुकने के बाद सीसी सड़क बनाने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    गजरौला में चकनवाला की रामगंगा पोषक नहर के ऊपर बने पुल की प्रपोच सड़क का बैठा हुआ हिस्सा। सौ. ग्रामीण

    जागरण संवाददाता, गजरौला। खादर क्षेत्र में रामगंगा पोषक नहर के ऊपर गांव चकनवाला-शीशेवाली के बीच बने पक्के पुल की एप्रोच एक बार फिर धंस गई है। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इससे वाहनों के आवागमन के लिए खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। यह घटना लगभग दो साल में तीसरी बार हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि लगभग दो साल पहले रामगंगा पोषक नहर के ऊपर पक्का पुल बना था। अभी इस पुल का विधिवत शुभारंभ भी नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों इस पुल का शुभारंभ प्रस्तावित है। हालांकि वाहनों का आवागमन चल रहा है। इस क्रम में गुरूवार की शाम में इस पुल की गांव चकनवाला की तरफ चढ़ने वाली एप्रोच सड़क धंस गई। इससे हलचल मच गई। गांव के लोगों की भीड़ जुट गई और फिलहाल वहां पर भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है।

    इस पुल का निर्माण उत्तर-प्रदेश राज्य सेतु निगम की गाजियाबाद इकाई द्वारा करवाया गया मगर, एप्रोच सड़क का ठेका एमएस मसूद नामक ठेकेदार की कंपनी को दिया गया था। खास बात यह है कि यह सड़क पहली बार नहीं बल्कि इससे पहले भी दो बार सड़क धंस चुकी है। उस समय पर भी शिकायत होने के बाद सही करवाया गया था। गांव शीशोवाली के प्रधान पति हरपाल सिंह ने बताया कि पुल की एप्रोच सड़क फिर धंसी है।

    पुल के एप्रोच सड़क बैठने का मामला अभी संज्ञान में नहीं आया है। हो सकता है कि कार्यदायी संस्था सेतु निगम को बताया गया हो। फिर वह अपने स्तर से इस मामले को दिखवाती हैं।- विभा श्रीवास्तव, एसडीएम, मंडी धनौरा।

    छह करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से बना पुल

    रामगंगा पोषक नहर पर उत्तर-प्रदेश राज्य सेंतु निगम लिमिटेड के माध्यम से सेतु निर्माण इकाई गाजियाबाद के जरिये पुल का कार्य कराया जा रहा है। लगभग छह करोड़ 18 लाख 39 हजार रुपये की लागत से इस पुल का निर्माण हुआ है। भाजपा की सरकार बनने के बाद क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा ने यहां मांग न सिर्फ विधानसभाओं में उठाई बल्कि पुल की मंजूरी कराकर काम भी शुरू करवाया था। यह पुल 70.84 मीटर लंबा हे।

    इन गांवों को जोड़ता है ये पुल

    दारानगर, चकनवाला, शीशोवाली, ढाकोवाली, मंदिर वाली भुड्डी, रमपुरा, सुल्तानपुर, लंगड़े वालों मुडी, टीकोवाली, लाला वाली, मीरापुर, देवी वाली, विशावली आदि।

    सेतु निगम के अधिकारियों ने नहीं उठाया फोन

    गजरौला : रामगंगा पोषक नहर के ऊपर बने पुल का निर्माण सेतु निगम की गाजियाबाद इकाई के द्वारा करवाया गया था। जबकि एप्रोच सड़क का ठेका छोड़ा गया था मगर, एप्रोच सड़क धंसने के बाद सेतु निगम के अधिकारी रजनीश यादव को कई बार फोन किया गया मगर, उन्होंने काल रिसीव नहीं की है। जबकि उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी मिल चुकी थी।

    विधायक बोले- जल्द बनेगी सीसी एप्रोच सड़क

    गजरौला : क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा ने कहा कि इस बार वर्षा अधिक है और पुल के नीचे नहर बह रही है। वो, भी ओवरफ्लो है। जिसकी वजह से यह समस्या आई है। मगर, इस पुल के संबंध में विधानसभा में मामला रखा गया है। शासन स्तर के अधिकारियों को भी अवगत करवा रखा है। वर्षा रूकने के बाद यहां पर सीसी एप्रोच सड़क का निर्माण होगा। इसके बारे में शासन स्तर के अधिकारियों से बातचीत हो रखी है।

    यह भी पढ़ें- फैसल की मौत के मामले में टीचर प्रेम‍िका समेत चार लोगों पर दर्ज होगी FIR, अप्रैल में हुई थी मौत

    comedy show banner
    comedy show banner