Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्योहारों पर माहौल खराब करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, SDM ने जारी किया दिशा-निर्देश

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 03:53 PM (IST)

    मंडी धनौरा में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। उपजिलाधिकारी विभा श्रीवास्तव ने समाज से सहयोग की अपील की और आयोजकों को जुलूसों में शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी। डीजे की ध्वनि सीमित रखने और अनधिकृत लोगों के चढ़ने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

    Hero Image
    त्योहारों पर सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई। जागरण फोटो

    संवाद सूत्र, मंडी धनौरा। उपजिलाधिकारी विभा श्रीवास्तव ने कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। समाज के लोग सहयोग करें व कानून व्यवस्था बनाए रखने में भागीदार बनें। आगामी दिनों में निकलने वाले जुलूसों में शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी आयोजकों की होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सितंबर व अक्टूबर माह में शिव बारात, नवरात्र, राम बारात, दुर्गा अष्टमी यात्रा, विजयदशमी मेला आदि धार्मिक आयोजन होंगे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर थाना परिसर में रविवार को पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।

    क्षेत्राधिकारी अंजली कटारिया ने साफ कहा कि जुलूसों में झांकियों पर बजने वाले डीजे की ध्वनि सीमित रखी जाए। डीजे पर अनधिकृत लोगों के चढ़ने पर सख्त कार्रवाई होगी।

    झांकी वाहन चालक झांकी छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। भीड़ की सुरक्षा व शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी कमेटी के सदस्यों की होगी। सभी डीजे संचालकों की विशेष बैठक रविवार को थाना परिसर में होगी। इसमें दिशा-निर्देश स्पष्ट कर दिए जाएंगे।

    यहां रामलीला प्रबंध समिति अध्यक्ष जागेश अग्रवाल, पवन कुमार गुप्ता, अवनीश कुमार, वीरेंद्र शर्मा, प्रत्यक्ष शर्मा, अक्षय अग्रवाल, सनी यादव, श्याम गर्ग, अनिल जैन, अमित अग्रवाल, देवसुमन कौशिक आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में स्थापित होगी मेगा टाउनशिप, MDA ने खरीदी 50 हेक्टेयर जमीन