World Cup 2023: शमी की गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड ने टेके घुटने, स्टेडियम से लेकर अमरोहा तक मना जश्न
World Cup 2023 बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अमरोहा एक्सप्रेस खूब दौड़ी। दोपहर से ही समर्थक मैच देखने के लिए टीवी से लगे रहे। पहले बल्लेबा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अमरोहा। विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल मैच मोहम्मद शमी के नाम रहा। उनके फैन्स जिस प्रकार की उम्मीद कर रहे थे, वह उस पर खरे उतरे। सात विकेट चटका कर जीत भारत की झोली में डाल दी। हर विकेट पर शमी के फैन्स झूमते रहे। उनके गांव में भी खुशी का माहौल था।
बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अमरोहा एक्सप्रेस खूब दौड़ी। दोपहर से ही समर्थक मैच देखने के लिए टीवी से लगे रहे। पहले बल्लेबाजों ने मजबूत नींव रखी तो बाद में गेंदबाजों ने जीत पर झपट्टा मारकर टीम भारत को फाइनल में पहुंचा दिया।
शमी ने रचा इतिहास
एक समय विकेट के लिए जद्दोजहद कर रहे गेंदबाजों को मोहम्मद शमी ने सहारा दिया। लगातार पहले दो ओवर में दो विकेट लेकर जीत की बुनियाद डाली। हर विकेट पर शमी के फैन्स उछलते रहे तथा खुशी मनाते रहे। आज सात विकेट लेकर शमी इस विश्व कप में सबसे अधिक 22 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
स्टेडियम से लेकर घर की टीवी तक जश्न
हालांकि शमी के भाई मोहम्मद हसीब, मोहम्मद कैफ व वालिदा के साथ सभी स्वजन सेमीफाइनल मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे। परंतु गांव में उनके परिवार के अन्य लोग दिनभर मैच देखते रहे। उधर जोया व अमरोहा में भी समर्थकों ने इस जीत का जश्न मनाया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।