Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाई-वे पर जोया-नौगावां सादात में हुए दो सड़क हादसे, पिता-पुत्र सहित तीन की मौत

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 03:23 PM (IST)

    अमरोहा में हाईवे पर दो अलग-अलग हादसों में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटना में नौगावां सादात के पास एक टेम्पो ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गया जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई। दूसरी घटना में जोया में एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    दो हादसों में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत। जागरण

    संवाद सूत्र, अमरोहा। हाईवे पर जोया व नौगावां सादात में दो हादसों में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। पिता-पुत्र पितृ अमावस्या पर तिगरी से स्नान कर घर लौट रहे थे तो तीसरा मृतक भाइयों के साथ स्नान करने तिगरी जा रहा था। तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहला हादसा नौगावां सादात थाना क्षेत्र में शनिवार रात को गांव बांसखेड़ी के पास हुआ। क्षेत्र के गांव ढक्का निवासी सगे भाई करतार सिंह, विजेंद्र, मुनिराज व करतार सिंह रात टेम्पो में सवार होकर पितृ अमावस्या पर स्नान कर तिगरी जा रहे थे।

    ट्रैक्टर-ट्राली से टेम्पो की हुई टक्कर

    जब उनका टेम्पो बांसखेड़ी गांव के सामने सीएचसी के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली से टेम्पो की टक्कर हो गई। इस हादसे में करतार सिंह (50) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विजेंद्र, मुनिराज व परम घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। करतार सिंह की मौत से स्वजन में कोहराम मचा है। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

    वहीं, दूसरा हादसा रविवार सुबह डिडौली कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर कस्बा जोया में हुआ। मुरादाबाद जनपद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव बागड़पुर निवासी रामगोपाल सिंह (50) अपने बेटे हिमांशु (25) के साथ बाइक पर सवार होकर पितृ अमावस्या के मौके पर तिगरी से स्नान कर घर लौट रहे थे। बाइक सवार पिता-पुत्र ने हेलमेट भी लगाया था।

    जोया में पुल पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि पुलिस दोनों को लेकर अस्पताल पहुंची थी, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर किया। सूचना मिलने पर स्वजन भी आ गए थे। प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतकों के स्वजन कृष्ण कुमार की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।