IPL की KKR टीम में नेट बॉलर बनाने का किया वादा, यूपी में खिलाड़ी से 5.50 लाख की ठगी; FIR दर्ज
अमरोहा में केकेआर आईपीएल टीम में नेट बॉलर के रूप में चयन कराने के नाम पर एक खिलाड़ी से 5.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई। आरोपी ने पीड़ित को कोलकाता में एक स्थानीय टूर्नामेंट में मैच खिलाकर ट्रायल का नाटक किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जिसमें पता चला है कि आरोपी ने कई और खिलाड़ियों को भी ठगा है।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। आईपीएल की टीम केकेआर के लिए नेट बालर के रुप में चयन कराने का झांसा देकर 5.50 लाख रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है। खिलाड़ी के पिता ने आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। भरोसा जताने के लिए आरोपित ने पीड़ित खिलाड़ी को कोलकाता में एक स्थानीय टूर्नामेंट में मैच खिला कर उसे ट्रायल भी बताया था।
यह मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव नारंगपुर का है। संभल के थाना नखासा क्षेत्र के मुहल्ला भारतल नखासा निवासी शहादत अलीका बेटा मोहम्मद सुहैल क्रिकेटर है। बतौर तेज गेंदबाज वह स्थानीय मैच खेलता है। सुहैल की जान-पहचान डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव नारंगपुर निवासी मोहम्मद अजहरुद्दीन से थी।
इस दौरान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सुहैल को झांसा दिया कि मेरी जान-पहचान कई बड़े क्रिकेटर से है। तुम्हारा चयन आईपीएल की टीम केकेआर के लिए बतौर नेट बालर करा दिया जाएगा। उसने सुहैल से 5.50 लाख रुपये खर्च बताया था। सुहैल ने एक साथ इतनी रकम देने से इनकार किया तो अजहरुद्दीन ने किस्तों में पैसे देने पर रजामंद कर लिया।
लिहाजा पिता से बात कर सुहैल ने अजरुद्दीन के खातों में अलग-अलग तारीख पर 5.50 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। आरोप है कि अजहरुद्दीन सुहैल को लेकर कोलकाता पहुंचा तथा वहां एक स्थानीय लीग में मैच खिलाया। बताया कि यह ट्रायल मैच है।जल्दी ही चयन हो जाएगा।
इसी बीच सुहैल को हकीकत पता चली तो उसने अजरुद्दीन से पैसे की मांग की। आरोपित ने पैसे लौटने से इन्कार कर दिया। प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपित मोहम्मद अजहरुद्दीन के विरुद्ध प्राथामिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपित ने कई अन्य खिलाड़ियों से भी पैसे ठगे हैं। मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।