Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में बादल फटने के बाद पहाड़ी जलाशयों से पानी छोड़ने से अमरोहा में फिर आफत, 35 सेमी बढ़ा गंगा का जलस्तर

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 06:44 PM (IST)

    देहरादून में बादल फटने के बाद तिगरी में गंगा का जलस्तर एक रात में 35 सेमी बढ़ गया है। बिजनौर बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से गंगा का दायरा बढ़ गया है जिससे किनारे के गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। गंगा किनारे बसे गांवों में लोग चिंतित हैं क्योंकि पिछली बाढ़ का पानी अभी तक सूखा नहीं है।

    Hero Image
    तिगरी स्थित गंगा में बढ़ा जलस्तर। जागरण

    जागरण संवाददाता, गजरौला। देहरादून में फटे बादल के बाद पहाड़ी जलाशयों से पानी छोड़ने का असर तिगरी स्थिति गंगा में दिखाई पड़ने लगा है। क्योंकि एक ही रात में 35 सेमी जलस्तर बढ़ा है। गंगा का दायरा बढ़ने से पानी का रूख एक बार फिर गांवों की तरफ को बढ़ने से लगा है। उधर, बिजनौर बैरात से एक लाख 38 हजार क्यूसेक से अधिक पानी डिस्चार्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाढ़ खंड विभाग के मुताबिक एक बार फिर पहाड़ी इलाके में बादल फटने और वर्षा का क्रम बढ़ा है। यही वजह है कि बिजनौर बैराज से तिगरी गंगा में छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा में इजाफा हुआ है। बुधवार को गंगा का गेज 199.85 मीटर से बढ़कर 200.20 मीटर पर आ गया है। गंगा का दायरा बढ़ने की वजह से एक बाद फिर पानी गांवों की तरफ को चल पड़ा है। जिसकी वजह से तिगरी में न सिर्फ पुरोहित और दुकानदार परेशान हुए हैं बल्कि गांवों के लोगों की मुश्किलें भी बढ़ी हैं। बिजनौर बैराज से बुधवार को भी एक लाख 38 हजार क्यूसेक से अधिक पानी डिस्चार्ज किया गया है।

    उधर, गंगा किनारे के गांव गंगा किनारे पर बसे गांव मंदिर वाली भुड्डी, शीशो वाली, दारानगर, अलीनगर, चकनवाला ऐतवाली, सुल्तानपुर, ओसिता जगदेपुर, कांकाठेर, तिगरी, रसूलपुर भंवर, रसूलपुर एहतमाली, देवीपुर उर्फ मोहसनपुर, पपसरी खादर, मुकरामपुर, शाहजहांपुर छात, रमपुर खादर, चांदरा फॉर्म, रानी बसतौरा, बिसाबली, कुई वाली, देव वाली, पट्टी खादर, झुंडपुरा व हसनपुर तहसील के गांव सिरसा गुर्जर की मढैया, सतैडा की मढैया, गंगानगर, पौरारा, दियावली आदि गांव

    के लोगों के चेहरे पर मुसीबत बढ़ने लगी है। क्योंकि अभी तक पिछली बाढ़ का पानी ही पूरी तरह नहीं सूखा है। बाढ़ खंड विभाग के जेई सुभाष कुमार ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ा है।

    यह भी पढ़ें- 'फिल्मों में रोल के बदले बनाए शारीरिक संबंध', हरियाणवी फिल्म निर्माता उत्तर कुमार पर यौन उत्पीड़न का आरोप