Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'फिल्मों में रोल के बदले बनाए शारीरिक संबंध', हरियाणवी फिल्म निर्माता उत्तर कुमार पर यौन उत्पीड़न का आरोप

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 09:15 PM (IST)

    साहिबाबाद पुलिस ने हरियाणवी फिल्म निर्माता उत्तर कुमार को दुष्कर्म के आरोप में हिरासत में लिया। एक अभिनेत्री ने शादी और प्रमोशन का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उत्तर कुमार ने फिल्मों में रोल देने के बदले शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी से इनकार कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    साहिबाबाद पुलिस ने हरियाणवी फिल्म निर्माता उत्तर कुमार को दुष्कर्म के आरोप में हिरासत में लिया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के अमरोहा स्थित एक फार्म हाउस से पुलिस ने हरियाणवी फिल्म निर्माता व कलाकार उत्तर कुमार को हिरासत में लिया है। उत्तर कुमार को स्वास्थ्य कारणों से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस का कहना है कि पूछताछ व साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उत्तर कुमार के खिलाफ एक हरियाणवी अभिनेत्री युवती ने शादी व प्रमोशन का झांसा देकर दुष्कर्म व यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी उत्तर कुमार को हिरासत में ले लिया।

    आरोप है कि फिल्म निर्माता ने पीड़िता को कई फिल्मों व गानों में रोल दिया और बदले में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में एक फिल्म में मुख्य भूमिका देने के बहाने उसके साथ कई दिनों तक शारीरिक संबंध बनाए और बाद में मुख्य भूमिका किसी और को दे दी।

    इसके बाद आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया और उससे संपर्क भी खत्म कर दिया। इससे परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

    आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर की 25 वर्षीय युवती हरियाणवी गानों और फिल्मों में बतौर अभिनेत्री काम करती है। उसका कहना है कि उत्तर कुमार हरियाणा की फिल्म इंडस्ट्री में कलाकार और फिल्म निर्माता हैं। काम के सिलसिले में उसकी मुलाकात अगस्त 2020 में उत्तर कुमार से हुई थी।

    दोनों ने एक एल्बम के गाने में साथ काम किया और एक दूसरे के संपर्क में आए, नजदीकियां बढ़ाकर उत्तर कुमार ने उसे हरियाणा की फिल्मी दुनिया में सितारे की तरह चमकने का लालच दिया। आरोप है कि उत्तर कुमार ने उसे कई बार शालीमार गार्डन क्षेत्र की डीएलएफ कॉलोनी और अपने फार्म हाउस पर बुलाया और जबरन शराब पिलाई और उसके साथ छेड़छाड़ की।

    विरोध करने पर आरोपी ने उसे फिल्मी दुनिया में सफल होने का लालच दिया और दोस्ती की बात कही। इसी साल आरोपी उसे एक गाने में मुख्य भूमिका के लिए अमरोहा स्थित अपने फार्म हाउस पर ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

    आरोपी ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव भी रखा और आने वाली एक फिल्म में मुख्य भूमिका देने का वादा किया। बाद में आरोपी ने उसे फिल्म में मुख्य भूमिका की जगह साइड रोल दे दिया। आरोपी ने उसे दोबारा मुख्य भूमिका देने का वादा किया। आरोप है कि वह लोकप्रिय हो गई और उसे दूसरी जगहों से भी फिल्मों में काम के ऑफर मिलने लगे।

    इस पर आरोपी ने उसे फिर शादी का झांसा दिया। आरोप है कि आरोपी के जाल में फंसने के बाद न तो वह किसी दूसरे प्रोडक्शन हाउस में गई और न ही आरोपी ने उससे शादी की। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने अपनी बहन का आरोपी से सामना कराया तो उसने उसे बदनाम करने की धमकी दी और उसकी निजी तस्वीरें व वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिए।

    आरोपी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर धमकाया। इसके बाद पीड़िता ने मामले में शालीमार गार्डन में उत्तर कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

    मामले के जांच अधिकारी और एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि उत्तर कुमार को अमरोहा स्थित एक फार्म हाउस से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पूछताछ और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।