Amroha News: मोबिल ऑयल की दुकान में लगी भीषण आग, 50 लाख का नुकसान; दुकानदार भी झुलसा
गजरौला के अवंतिका नगर में एक मोबिल ऑयल की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस घटना में करीब 50 लाख रुपये का तेल जलकर नष्ट हो गया। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया जिसमें दुकानदार भी झुलस गया। सीएफओ ने शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया।

जागरण संवाददाता, गजरौला। मोबिल ऑयल की दुकान में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग भड़क गई। आग में दुकान में रखा लगभग 50 लाख का ऑयल जल का नष्ट हो गया। घटना से आसपास के इलाके में अफ़रा-तफरी मच गई। मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के प्रयास में दुकानदार भी झुलसा है।
नगर के मुहल्ला अवंतिका नगर में सोनू चौधरी की मोबिल आयल की दुकान है। वह रोजाना की तरह गुरुवार की रात को भी दुकान बंद कर घर गए थे। इसके बाद रात में करीब दो बजे दुकान के अंदर शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तेज धमाकों के साथ आज भड़कने लगी। आसपास के घरों में रहने वाले लोग भी सड़क पर निकल आए और फिर घटना की जानकारी दुकान के स्वामी को दी। मौके पर पहुंचे दुकानदार ने आग बुझाने का प्रयास किया तो वह भी झुलस गया।
कुछ देर बाद मामले की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सीएफओ अनिल कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। दुकानदार ने बताया कि आग से लगभग 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।