Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैबिनेट मंत्री की मौजूदगी में भाजपाइयों में जमकर चले लात-घूंसे, वायरल वीडियो पर जिलाध्यक्ष ने पेश की सफाई

    Updated: Tue, 16 Apr 2024 01:02 PM (IST)

    Amroha News सोमवार को कैबिनेट मंत्री बृजेश सिंह जोया रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस के लिए आए थे। इस दौरान कार्यालय में जिलाध्यक्ष उदयगिर ...और पढ़ें

    Hero Image
    कैबिनेट मंत्री की मौजूदगी में भाजपाइयों में जमकर चले लात-घूंसे

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। सोमवार को कैबिनेट मंत्री बृजेश सिंह जोया रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस के लिए आए थे। इस दौरान कार्यालय में जिलाध्यक्ष उदयगिरी गोस्वामी, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, जिला महामंत्री राकेश वर्मा व जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल समेत तमाम भाजपाई मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेस कांफ्रेंस शुरु होने से पहले किसी बात को लेकर कृष्ण कुमार व रमेश कलाल के बीच कहासुनी हो गई। अभी वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, दोनों के बीच मारपीट होने लगी। एक दूसरे के साथ खींचातानी करते हुए पिटाई करने लगे। अचानक हुई इस मारपीट से वहां हडकंप मच गया।

    सभागार से उठकर दूसरे कक्ष में चले गए कैबिनेट मंत्री

    कैबिनेट मंत्री तो सभागार से उठकर दूसरे कक्ष में चले गए। फौरन ही जिलाध्यक्ष, मंत्री के गनर व जिला महामंत्री ने दोनों को बचा कर अलग किया। इस दौरान इस मामले की वीडियो कैमरे में कैद हो गई। जिसे लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। हालांकि बाद में जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने कृष्ण कुमार व रमेश कलाल को एक साथ बैठा कर समझौता करा दिया।

    भाजपा जिलाध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी ने बताया कि किसी बात को लेकर दोनों पदाधिकारियों में कहासुनी हो गई थी। मारपीट नहीं हुई है। दोनों पार्टी के पदाधिकारी व जिम्मेदार हैं। उनके बीच समझौता करा कर मनमुटाव खत्म करा दिया है।

    इसे भी पढ़ें: BJP ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, देवरिया व फिरोजाबाद से कटे दोनों सांसदों के टिकट