नशेड़ी ने अपनी बेटी को लेकर दी ऐसी सूचना की तुरंत पहुंच गई पुलिस, फिर उसी को कर लिया गिरफ्तार
मंडी धनौरा के मुकारमपुर गांव में एक नशेड़ी ने डायल 112 पर अपनी बेटी के साथ बलात्कार की झूठी शिकायत करके सनसनी फैला दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की लेकिन मामला झूठा निकला। पुलिस ने नशे में धुत युवक को गिरफ्तार कर शांति भंग करने के आरोप में कार्रवाई की। पुलिस ने कहा कि झूठी सूचना देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संवाद सूत्र, मंडी धनौरा। थाना क्षेत्र के ग्राम मुकारमपुर में एक युवक ने नशे में पुलिस को झूठी सूचना देकर हलचल मचा दी। आरोपित ने पुलिस को फोन कर अपनी पुत्री से दुष्कर्म होने की शिकायत की। फिर डायल-112 पुलिस फोर्स मौके पर दौड़ी लेकिन, जांच के दौरान मामला झूठा निकला। पुलिस ने नशे में धुत युवक को हिरासत में लेकर थाने लाकर कार्रवाई की है।
बृहस्पतिवार को ग्राम मुकारमपुर निवासी निपेन्द्र ने डायल-112 पर काल कर सूचना दी कि उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और गांव में पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। पुलिस ने जब तथ्यों की जांच की तो पूरा मामला संदिग्ध पाया गया।
दुष्कर्म जैसी कोई स्थिति सामने नहीं आई व शिकायतकर्ता खुद बुरी तरह शराब के नशे में धुत पाया गया। डायल-112 पुलिस ने नशेड़ी को पकड़ लिया और थाने ले आई। वहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। जिसमें पुष्टि हुई कि वह नशे में था।
पूछताछ के दौरान युवक ने स्वीकार किया कि उसने झूठी सूचना दी थी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उसके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि झूठी सूचनाएं न केवल पुलिस बल को गुमराह करती हैं।
इस तरह की हरकत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उधर, पिछले एक माह में तीन ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।
जिसमें नशे की हालत में लोगों ने सूचना देकर पुलिस को परेशान किया है। पहले मामला गांव फतेहल्लापुर का था, यहां एक नशेड़ी ने शराब के नशे में लूट की झूठी सूचना देकर हलचल मचा दी थी।
फिर ग्राम आजमपुर में एक रुपये को लेकर हुए विवाद में पेट्रोल पंप के सेल्समैन ने भी लूट की सूचना देकर पुलिस को परेशान किया था। हालांकि इन दोनों मामलों में पुलिस शांति भंग की कार्रवाई कर चुकी है।
यह भी पढ़ें- गोलीकांड में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, पुलिस मुठभेड़ में दो गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।