Bijli Chori: भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष समेत 25 घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी, सुबह-सुबह छापेमारी में खुली पोल
उझारी में बिजली विभाग ने भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल गुर्जर समेत 25 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। अधिशासी अभियंता राजेश प्रसाद के नेतृत्व में टीमों ने चेकिंग की जिसमें 20 घरों में बिना कनेक्शन और 5 में कनेक्शन के साथ चोरी मिली। सभी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। भाजपा नेता ने इसे छवि धूमिल करने की साजिश बताया है।

संवाद सूत्र, उझारी। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और गांव के प्रधान अनिल गुर्जर समेत 25 घरों में बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी के मामले पकड़े हैं। हसनपुर के अधिशासी अभियंता राजेश प्रसाद ने उपखंड अधिकारी मिथिलेश कुमार, राजेंद्र सिंह एवं नरेश चंद के नेतृत्व में तीन टीमें गठित करके मॉर्निंग चेकिंग के निर्देश दिए थे।
तीनों टीमों ने नगर पंचायत उझारी और पुटसल गांव में बिजली चेकिंग की, जिसमें 20 घरों में बगैर कनेक्शन बिजली चोरी करते पाए गए। जबकि, पांच जगह कनेक्शन होने के बावजूद बिजली चोरी पकड़ी गई है। सभी 25 लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बिजली थाने में तहरीर दे दी गई है।
उधर, भाजपा नेता अनिल गुर्जर का कहना है कि वह काफी समय से परिवार सहित बच्चों की पढ़ाई की वजह से हसनपुर में रह रहे हैं। गांव के लोगों की सिफारिश करने की वजह से बिजली विभाग के कुछ लोग उनसे रंजिश रखते हैं। छवि धूमिल करने की नीयत से कार्रवाई की गई है। अधिशासी अभियंता राजेश प्रसाद ने बताया कि बिजली चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।