Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब गांव में 24 घंटे मुफ्त इलाज की सुविधा, मरीजों से सीधे बात करेंगे डॉक्टर; कैसे मिलेगी ई-संजीवनी सेवा?

    Updated: Wed, 14 May 2025 03:42 PM (IST)

    अमरोहा में स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण मरीज़ों के लिए 24 घंटे ई-संजीवनी सेवा शुरू की है। अब मरीज़ों को गांव में ही जांच और अनुभवी डॉक्टरों से मुफ़्त इलाज मिलेगा। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर आने वाले मरीज़ों की वीडियो कॉल के ज़रिए डॉक्टरों से बात कराएंगे। डॉक्टर जांच के बाद सीएचओ को दवा बताएंगे जिससे ई-संजीवनी के जरिये मरीजों को घर बैठे मुफ्त उपचार मिल सकेगा।

    Hero Image
    ई-संजीवनी के जरिये मरीजों को घर बैठे 24 घंटे मिलेगा मुफ्त उपचार। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण मरीजों के लिए 24 घंटे ई-संजीवनी सेवा शुरू की है। जिसमें मरीजों को गांव में ही जांच से लेकर मुफ्त उपचार अनुभवी चिकित्सकों से मिलेगा। इसके लिए कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) प्रधानमंत्री आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर आने वाले ग्रामीण मरीजों की सीधे वीडियो कॉल पर अनुभवी चिकित्सकों से बात कराकर परेशानी बताएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकित्सक जरूरी जांच के बाद उसका उपचार के लिए सीएचओ को परामर्श देकर दवा बताएंगे। इसके लिए सीएचओ के साथ 67 चिकित्सकों की आईडी बनाकर जोड़ा गया है।

    रोजाना करीब 4 हजार मरीज आते हैं

    सरकार की तरफ से वैसे तो मरीजों के इलाज के लिए जिला अस्पताल समेत सीएचसी, पीएचसी को मिलाकर कुल 36 अस्पताल संचालित है। इनमें जांच उपकरण से लेकर भरपूर दवा के साथ अनुभवी चिकित्सक तैनात है। जिनमें रोजाना करीब 4000 से अधिक मरीजों की ओपीडी होती है।

    ग्रामीण मरीजों को गांव में ही प्राथमिक उपचार मिल सके। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर तैनात कर 158 प्रधानमंत्री आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित करा रखे हैं। आरोग्य मंदिरों में मरीजों की हेपेटाइटिस, डेंगू, टीबी, हीमोग्लोबिन, वायरल, एचआईवी, यूरिन, मलेरिया आदि 14 प्रकार की जांच की सुविधा है, लेकिन सीएचओ को कुछ मरीजों का रोग समझ नहीं आता है।

    मरीज जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी में इलाज को जाते हैं, जिससे वहां मरीजों की भीड़भाड़ बढ़ने के साथ वर्कलोड बढ़ रहा है। मरीजों का भी समय बर्बाद हो रहा है। इन्हीं समस्याओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने ई-संजीवनी सेवा की नई पहल की है। जिसमें ग्रामीण मरीजों को 24 घंटे गांव में ही जांच से लेकर मुफ्त इलाज की सुविधा रहेगी।

    वीडियो कॉल पर भी बात कर लेंगे चिकित्सक

    इसके सीएमओ ने 67 अनुभवी चिकित्सकाें की आइडी बनाकर प्रधानमंत्री आरोग्य मंदिरों के कम्युनिटी हेल्थ आफिसरों से जोड़ा है। जिसमें कम्युनिटी हेल्थ आफिसर आरोग्य मंदिर पर आने वाले मरीजों की सीधे अनुभवी चिकित्सक को वीडियो कॉल पर बात कराएंगे।

    चिकित्सक मरीज मरीज से वीडियो कॉल पर बीमारी व परेशानी के बारे में पूछेंगे। जिसमें अगर जांच कराने की जरूरत होगी तो वह जांच कराएंगे। इसके बाद कम्युनिटी हेल्थ आफिसर को मरीजों के उपचार के लिए दवा बताकर इलाज में सहयोग करेंगे। जिससे मरीजों गांव में ही अच्छा उपचार मिल सकेगा। साथ ही अस्पतालों का लोड भी कम होगा।

    ग्रामीण मरीजों के गांव में ही इलाज के लिए ई-संजीवनी सेवा शुरू की गई है। जिसमें मरीजों को जांच से लेकर उपचार 24 घंटे अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा मिलेगा। इसके लिए 67 चिकित्सकों को आइडी बनाकर प्रधानमंत्री आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर से जोड़ा गया है। कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर सीधे वीडियो काल करके मरीज से चिकित्सकों की बात कराएंगे।

    -डॉ. सत्यपाल सिंह, सीएमओ

    इसे भी पढ़ें- UP: इस जिले के 25 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को मिलेगा एनक्वास सर्टिफिकेट, केंद्रीय टीम करेगी सर्वे