UP: इस जिले के 25 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को मिलेगा एनक्वास सर्टिफिकेट, केंद्रीय टीम करेगी सर्वे
अमरोहा जनपद के 25 प्रधानमंत्री आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का एनक्वास (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड) में चयन होगा। केंद्रीय टीम ऑनलाइन सुविधाओं का सर्वेक्षण करेगी। चयन होने पर सरकार प्रति मंदिर 1.26 लाख रुपये का बजट देगी जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जाएगा। यह योजना सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर सेवाएं देने के लिए है।
जागरण संवाददाता, अमरोहा। जनपद के 25 प्रधानमंत्री आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का एनक्वास (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड) में चयन किया जाएगा। केंद्रीय टीम ऑनलाइन मरीजों वाली सुविधाओं को परखेगी।
एनक्वास में चयन होने पर सरकार 1.26 लाख रुपये प्रति आरोग्य मंदिर के हिसाब से बजट मुहैया कराएगी। इस बजट को स्टाफ व मरीजों की बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च किया जाएगा।
टीम केंद्र को भेजेगी रिपोर्ट
केंद्र सरकार ने सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए एनक्वास योजना चला रखी है। इसके तहत केंद्रीय टीम पहले सरकारी अस्पतालों में आकर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का सर्वे करती है। इसके बाद अपनी रिपोर्ट केंद्र को भेजती है।
सर्वे में खरा उतरने पर अस्पताल को एनक्वास में चयन किया जाता है। लिहाजा जनपद अमरोहा के 25 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एनक्वास में चयन कराने की कवायद चल रही है। जिसकी शासनस्तर से सूची प्राप्त हो गई है। केंद्रीय टीम आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का आनलाइन सर्वे करेगी।
सब कुछ सही मिलने पर होगा चयन
सर्वे में सबकुछ सही पाए जाने पर एनक्वास में चयन होगा। चयनित आरोग्य मंदिरों में बेहतर सुविधाओं के लिए 2.26 लाख रुपये प्रति आरोग्य मंदिर के हिसाब से केंद्रीय सरकार लगातार तीन साल तक मुहैया कराएगी। इस बजट में से 35 प्रतिशत धनराशि सीएचओ, एएनएम व आशा को मिलेगी। जबकि बाकी धनराशि उपकेंद्रों के सुदृढ़ीकरण पर खर्च की जाएगी।
एनक्वास में इन आरोग्य मंदिरों का ओर होगा चयन
अमरोहा ब्लाक का नानक नगली, खेड़ा, नाजरपुर कला, अलहदादपुर, फूलपुर अदलपुर, जब्दी, जोया ब्लाक में सरकड़ा कमाल, सरकड़ी अजीज, तेलीपुरा, पृथ्वीपुर, ढकिया चमन, धनौरा ब्लाक में डींगरा, मलेशिया, अख्तियापुर भूड़, गजरौला ब्लाक में सदरपुर, झनकपुरी, नगलिया मेव, अफजलपुर लूट, हसनपुर ब्लाक में लुहारी भूड़, गंगेश्वरी ब्लाक में तलावड़ा, ओगारपुर, रूखालू, जयतौली आदि आरोग्य मंदिर शामिल हैं।
आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के सुदृढ़ीकरण के लिए केंद्रीय टीम आनलाइन सर्वे कर 25 आरोग्य मंदिरों में मरीजों को मिलने वाले इलाज व सुविधाओं को परखेगी। सबकुछ सही मिलने पर एनक्वास में चयन हाेगा। सुदृढ़ीकरण के लिए केंद्र से तीन साल तक 1.26 लाख रुपये प्रति आरोग्य मंदिर के हिसाब से बजट मिलेगा।
- डॉ. सत्यपाल सिंह, सीएमओ
इसे भी पढ़ें- Jharkhand News: जमशेदपुर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर की महिला इंचार्ज पर कुदाल से हमला, हालत गंभीर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।