Jharkhand News: जमशेदपुर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर की महिला इंचार्ज पर कुदाल से हमला, हालत गंभीर
Jamshedpur Crime News जमशेदपुर के मानगो में आयुष्मान आरोग्य मंदिर की इंचार्ज ज्योति कुमारी पर अज्ञात हमलावरों ने हमला किया। हमले में ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गईं जिसके बाद उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। मानगो के एमजीएम थाना क्षेत्र रूहीडीह स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (स्वास्थ्य केंद्र) में शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य केंद्र की इंचार्ज ज्योति कुमारी पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने हरवे हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायल को तत्काल टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। चिकित्सा कर्मी के भाई प्रेम प्रकाश ने बताया कि सुबह के समय तीन से चार लोग अचानक अस्पताल पहुंचे और बिना किसी बात के ज्योति कुमारी पर हमला कर दिया।
हमले के दौरान कुदाल से उनके सिर पर वार किया गया, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ीं। मौके से सभी आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने शुरू की जांच
इसके बाद स्वजन उन्हें तुरंत एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां से हालत गंभीर होने पर टीएमएच रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल हमले के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
भयभीत हैं घरवाले
बताया जा रहा है कि ज्योति कुमारी स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ही अपने परिवार के साथ रहती थीं। जानलेवा हमले की घटना से लोग भयभीत है।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर को भारत सरकार ने 2018 में प्रारंभ किया था। इस योजना के तहत कम आय वाले लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल और स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान किया जाता है। देशभर में लागू इस योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा है।
इधर, एमजीएम थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को अस्पताल से मामले की जानकारी मिली। अब तक महिला से पूछताछ नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें-
IED BLAST: बरकेला कैंप के पास नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, बाल-बाल बचे जवान
Dhanbad News: धनबाद में नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक, 5 दिन में 231 लोगों को काटा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।