Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता ने बड़े अरमानों से की शादी... दो बेटियां पैदा हुई तो बहू को घर से निकाल कर ली दूसरी शादी; एफआईआर दर्ज

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 03:40 PM (IST)

    Amroha News दो बेटियां पैदा करने के कारण एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया। दहेज में दो लाख रुपये और बाइक की मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित किया जाता था। अब पति ने दूसरी शादी कर ली है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागदरण संवाददाता, अमरोहा। दो बेटी पैदा होने के बाद ससुराल वालों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया। आरोप है कि पति ने दूसरी शादी कर ली। दहेज में दो लाख रुपये व बाइक की मांग की जाती थी। पंचायत के लिए आए ससुराल वालों ने मारपीट भी की। पीड़िता की तहरीर पर पति समेत तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पांयती खुर्द का है। यहां रहने वाले भूरे शाह ने अपनी बेटी फिजा खातून की शादी 27 दिसंबर 2020 को जनपद मुरादाबाद के थाना मैनाठेर के गांव नगलिया मशकूला निवासी हनीफ के बेटे मोहसिन के साथ की थी।

    पंचायत के दौरान घर में की मारपीट

    मायके वालों ने शादी में काफी दान-दहेज दिया था। शादी के बाद फिजा खातून ने दो बेटी को जन्म दिया। दूसरी बेटी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। आरोप है कि दो बेटी पैदा होने के बाद ससुराल में फिजा को प्रताडित किया जाने लगा। ससुराल वाले मायके से दो लाख रुपये व बाइक लाने की मांग करते थे। विरोध करने पर मारपीट की जाती थी। धमकी दी जाती थी तो दो बेटी पैदा हुई है, मोहसिन का परिवार कैसे चलेगा। लिहाजा उसकी दूसरी शादी करेंगे। बाद में उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता मायके में आकर रहने लगी।

    पति ने दूसरी शादी करा दी, पंचायत में की मारपीट

    फिजा का आरोप है कि अब ससुराल वालों ने पति की दूसरी शादी करा दी है। 12 जनवरी 2025 को फैसला करने के लिए पंचायत बुलाई थी। जिसमें ससुराल वालों ने फिर से उसके साथ मारपीट की। तहरीर के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी। लिहाजा पीड़िता ने अदालत की शरण ली।

    प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने बताया कि इस मामले में अदालत के आदेश पर मोहसिन, हनीफ व अमीर जहां के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।

    दहेज उत्पीड़न में फंसे ससुराल वाले, प्राथमिकी

    हेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। यह मामला नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव अपरौला का है। यहां रहने वाले इमामुद्दीन के बेटे निजामुद्दीन की शादी दो साल पहले पास के गांव खेड़ा निवासी रहम अली की बेटी सहरीन के साथ हुई थी।

    मायके वालों ने शादी में काफी दान-दहेज दिया था। आरोप है कि ससुराल में सहरीन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। उस पर मायके से बुलेट व पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाया जाता था। विरोध करने पर मारपीट की जाती थी।

    ये भी पढ़ेंः Maha Shivratri 2025: शिवमय शहर...पैरों में घुंघरू, कंधे पर कांवड़ और डीजे पर झूमते हुए गुजरे कांवड़िए; PHOTOS

    ये भी पढ़ेंः UP Board Exam 2025: सामान्य की जगह थमाया साहित्यिक हिंदी का प्रश्न पत्र, बिलख पड़ीं छात्राएं; बीएसए ने की कार्रवाई

    घर से मारपीट कर निकाल दिया

    आरोप है कि 22 फरवरी 2025 को ससुराल वालों ने सहरीन के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। वह मायके में आकर रहने लगी। रिश्तेदारों व क्षेत्र के लोगों ने पंचायत के माध्यम से मामला निपटाने का प्रयास किया, लेकिन ससुराल वालों का रवैया नहीं सुधरा। जिस पर सहरीन के पिता रहम अली ने कोतवाली में तहरीर दे दी थी। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले में पति निजामुद्दीन, सास शन्नो, देवर इसाजुल व राजू, ननद आसमा, चचेरा ससुर फुरकान व उसकी पत्नी शबाना के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।