शादी के सालभर बाद सामने आया नई दुल्हन का ऐसा सच, पति के पैरों तले खिसक गई जमीन; पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
अमरोहा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां जालसाजों ने एक युवती की पहली शादी छुपाकर दूसरी शादी करा दी। जब वर पक्ष को इस धोखे का पता चला तो दुल्हन नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गई और झूठे मुकदमे की धमकी भी दी। पीड़ित परिवार ने दुल्हन समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, अमरोहा। पहली शादी छुपाकर जालसाजों ने युवती की दूसरी शादी कर दी। वर पक्ष को जानकारी हुई तो दुल्हन घर से नकदी व जेवरात लेकर चली गई। साथ ही झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इस मामले में पीड़ित परिवार ने दुल्हन समेत सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
यह मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला गश्तियान का है। यहां रहने वाले रामनिवास यादव ने अपने बेटे रंजीत की शादी की तैयारी कर रहे थे। मार्च 2024 में उनकी मुलाकात रामपुर सिविल लाइंस निवासी मनीष अरोड़ा और उनकी पत्नी रितु अरोड़ा उर्फ सिमरन अरोड़ा से हुई थी।
रामनिवास यादव ने अपने बेटे रंजीत की शादी कराने का जिक्र किया तो मनीष व रितु ने रिश्ते की बहन आकांक्षा यादव से शादी कराने की बात कही। दोनों परिवारों की सहमति के बाद 14 जून 2024 को रिश्ता तथा 27 नवंबर 2024 को शादी करा दी।
आरोप है कि बाद में रंजीत यादव के स्वजन को जानकारी हुई कि आकांक्षा पहले से शादीशुदा है। 2019 में उसकी शादी प्रवीण यादव के साथ हुई थी। जबकि मनीष व रितु ने यह बात छुपाई थी। जब रंजीत व स्वजन ने इस बारे में जानकारी की तो अकांक्षा व उसके स्वजन ने मारपीट की। अकांक्षा घर से नकदी व जेवरात भी लेकर मायके चली गई। बाद में झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित रंजीत ने इसकी शिकायत एसपी अमित कुमार आनंद से की थी।
प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि इस मामले में आकांक्षा यादव, मधु यादव, प्रशांत यादव, पवन यादव, कामिनी यादव, रितु अरोरा और मनीष अरोड़ा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
यह भी पढ़ें- अमरोहा 1 लाख की रिश्वत मामले में सीबीआई की चार्जशीट, सीजीएसटी निरीक्षक और अधिवक्ता को नहीं मिली जमानत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।