डिवाइडर से टकराई स्कार्पियो हवा में उछल कर पलटी, कोहरे में तेज रफ्तार बनी हादसे का कारण
अमरोहा में कोहरे के कारण तेज रफ्तार से जा रही स्कार्पियो डिवाइडर से टकराकर पलट गई। गाड़ी हवा में उछल गई, जिससे गंभीर हादसा हुआ। कोहरे में तेज गति दुर् ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अमरोहा। कोहरे में बार-बार चेतावनी के बाद भी चालक वाहनों की रफ्तार कम नहीं कर रहे हैं। गुरुवार तडके नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार कोहरे में पहले तो टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकराई तथा उसके बाद हवा में उछल कर तीन पलटी खाकर बीच लेन में जा गिरी।
हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कानपुर नंबर की यह कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कोई बडा हादसा नहीं हुआ। क्योंकि जिस समय हादसा हुआ था, उस समय टोल प्लाजा पर अन्य वाहनों की लाईन भी लगी थी। हादसे के दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर पहुंचे टोल कर्मियों व अन्य राहगीरों ने दोनों घायलों को कार से बाहर निकाला। एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान प्रकांत व कल्लू निवासी कानपुर के रूप में हुई है।
पुलिस दोनों के स्वजन का पता करने में जुटी है। थानाध्यक्ष कोमल तोमर ने बताया कि तेज गति के चलते हादसा हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।