Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जन्म लेते ही गला घोंटकर मौत की नींद सुला दी थी बेटी, 25 दिसंबर को स्कूल के खंडहर में मिला था शव

    Updated: Tue, 30 Dec 2025 12:18 AM (IST)

    अमरोहा में 25 दिसंबर को एक बंद स्कूल के खंडहर में मिले नवजात के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, जन्म लेते ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। 25 दिसंबर की सुबह को बंद पड़े स्कूल के खंडहर भवन में मिले नवजात के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट हैरत करने वाली है। जन्म लेते ही उसका गला घोट कर हत्या करने के बाद शव को यहां फेंका गया था। अब पुलिस ने मामले की विवेचना तेज कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने नवजात के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

    नगर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला कुरैशी स्थित बंद पड़े स्कूल के खंडहर भवन में 25 दिसंबर की सुबह कूड़े के ढेर पर नवजात का शव मिला था। उसके गले में दुपट्टे का फंदा कसा हुआ था। जबकि शरीर पर गहरे घाव थे। हाथ-पैरों पर खून की छींटे थीं। जिसे देख कयास लगाया गया था कि जख्म कुत्तों के नोचने से बने हैं। जन्म के बाद नवजात का गला घोंट कर हत्या की गई है। हालांकि पुलिस शुरुआत से ही हत्या की बात को नकार रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया था। रविवार को नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जिसकी रिपोर्ट चौंकाने वाली निकली। गला घोट कर उसकी हत्या की गई थी। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नवजात की हत्या की पुष्टि हुई है। मुहल्ले के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया है।