Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 हजार रुपये रिश्वत लेने वाले चकबंदी लेखपाल पर गिरी गाज, कार्रवाई के बाद हुए निलंबित

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 01:47 PM (IST)

    अमरोहा में एंटी करप्शन टीम ने एक चकबंदी लेखपाल को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। किसान कल्याण सिंह ने शिकायत की थी कि लेखपाल उत्तम सिंह बालियान ने जमीन को एक चक में शामिल करने के लिए रिश्वत मांगी थी। बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी शैलेश शाही ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है। लेखपाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

    Hero Image
    20 हजार रुपये रिश्वत लेने वाले चकबंदी लेखपाल हुए निलंबित।

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। एंटी करप्शन टीम द्वारा किसान से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए गए चकबंदी लेखपाल को बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी शैलेश शाही ने निलंबित कर दिया गया है। हसनपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत जेबड़ा के मझरा बंशीवाल महरपुर निवासी किसान कल्याण सिंह ने चकबंदी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया था कि उनकी मां के नाम की जमीन को भी एक ही चक में शामिल किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए हसनपुर तहसील क्षेत्र में तैनात चकबंदी लेखपाल उत्तम सिंह बालियान को रिपोर्ट लगानी थी। आरोप है कि लेखपाल ने उनसे 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। सौदेबाजी हुई तो 20 हजार रुपये में मामला तय हो गया था।

    परेशान कल्याण सिंह ने इसकी सूचना एंटी करप्शन टीम मुरादाबाद को दी थी। तयशुदा योजना के तहत मंगलवार को टीम ने कल्याण सिंह को लेखपाल को रिश्वत देने के लिए भेजा था। मूल रूप से मुजफ्फरनगर जनपद के थाना भोरकलां क्षेत्र के गांव मुडभर निवासी लेखपाल उत्तम सिंह बालियान ने किसान को अमरोहा नगर के मुहल्ला दीनदयाल नगर स्थित एक मकान पर बुलाया था।

    दोपहर लगभग 2 बजे जैसे ही किसान कल्याण सिंह रिश्वत लेकर लेखपाल के पास पहुंचे थे तो पहले से घात लगाए मौजूद टीम ने उन्हें पकड़ लिया था। 2016 में भर्ती हुए चकबंदी लेखपाल को देहात थाने ले जाया गया था। निरीक्षक राखी के नेतृत्व वाली टीम ने अमरोहा देहात थाने में आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी थी।

    बुधवार को आरोपित को जेल भेज दिया गया था। अब गुरुवार को विभाग ने लेखपाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर दी है। एसओसी ने बताया कि लेखपाल को निलंबित कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- चकबंदी लेखपाल 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ ग‍िरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई