चकबंदी लेखपाल 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई
अमरोहा में चकबंदी लेखपाल उत्तम बालियान को एंटी करप्शन टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। लेखपाल ने किसान कल्याण सिंह से उनकी जमीन को एक ही चक में शामिल करने की रिपोर्ट लगाने के बदले रिश्वत मांगी थी। कल्याण सिंह ने एंटी करप्शन टीम को सूचना दी जिसके बाद टीम ने लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ा।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। चक को एक जगह दर्ज करने के लिए रिपोर्ट लगाने के बदले 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते चकबंदी लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ लिया। टीम ने देहात थाने में आरोपित लेखपाल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
हसनपुर तहसील क्षेत्र के की ग्राम पंचायत जेबड़ा के मझरा बंशीवाल महरपुर निवासी किसान कल्याण सिंह ने चकबंदी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया था कि उनकी मां के नाम की जमीन को भी एक ही चक में शामिल किया जाए। इसके लिए हसनपुर तहसील क्षेत्र में तैनात चकबंदी लेखपाल उत्तम बालियान को रिपोर्ट लगानी थी। आरोप है कि लेखपाल ने उनसे 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। सौदेबाजी हुई तो 20 हजार रुपये में मामला तय हो गया।
परेशान कल्याण सिंह ने इसकी सूचना एंटी करप्शन टीम मुरादाबाद को दी थी। तयशुदा योजना के मुताबिक टीम ने कल्याण सिंह को मंगलवार को लेखपाल को रिश्वत देने के लिए भेजा था।
मूल रूप से मुजफ्फरनगर जनपद के थाना भोरकलां क्षेत्र के गांव मुडभर निवासी लेखपाल उत्तम सिंह ने किसान को अमरोहा नगर के मुहल्ला दीनदयाल नगर स्थित एक मकान पर बुलाया था। दोपहर लगभग 2 बजे जैसे ही कल्याण सिंह रिश्वत लेकर लेखपाल के पास पहुंचे तो पहले से घात लगाए मौजूद टीम ने उन्हें पकड़ लिया। 2016 में भर्ती हुए चकबंदी लेखपाल को देहात थाने ले जाया गया। निरीक्षक राखी के नेतृत्व वाली टीम ने अमरोहा देहात थाने में आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी है। देहात थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपित लेखपाल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।