बिजली बिल जमा ना करने पर कनेक्शन काटने गई टीम को पीटा, भाग कर बचाई जान
अमरोहा के सिहाली गाँव में बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने गई टीम के साथ मारपीट की गई। नौगावां सादात बिजलीघर के अवर अभियंता यशवंत कुमार गौड़ की टीम पर दीपक नामक युवक ने कनेक्शन काटने का विरोध करते हुए हमला किया। पुलिस ने दीपक के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, अमरोहा । बकाया बिल जमा ना करने पर कनेक्शन काटने गई बिजली विभाग की टीम के साथ मारपीट की गई। टीम ने गांव से भाग कर खुद को बचाया। इस मामले में अवर अभियंता की तहरीर पर एक युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह मामला नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव सिहाली का है। रविवार को नौगावां सादात बिजलीघर के अवर अभियंता यशवंत कुमार गौड़ टीम के साथ गांव सिहाली में बिजली चेकिंग करने गए थे। टीम में उनके साथ संविदा लाइनमैन संदीप कुमार, अतुल, कावेंद्र सिंह व नरेश भी थे। गांव में रामफल सिंह पर बिजली का बिल बकाया था।
टीम काटने लगी कनेक्शन
लिहाजा टीम उनका कनेक्शन काटने लगी। आरोप है कि इसी दौरान गांव का युवक दीपक वहां पहुंचा तथा कनेक्शन विच्छेदन का विरोध करने लगा। विवाद बढ़ा तो टीम के साथ मारपीट करने लगा। गांव के लोग भी एकत्र हो गए। टीम ने गांव से भाग कर खुद को बचाया।
इस मामले में अवर अभियंता ने थाने में तहरीर दी थी। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि बिजली विभाग की टीम के साथ मारपीट करने के मामले में दीपक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।