Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकारिता में समाजसेवा, सम्मान संग बढ़ता है रुतबा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 11 Apr 2017 11:39 PM (IST)

    अमरोहा । पत्रकारिता एक ऐसा करियर है जहां आप कुछ रचनात्मक करके अपने गुणों को और निखार सकते है। वह भी

    Hero Image
    पत्रकारिता में समाजसेवा, सम्मान संग बढ़ता है रुतबा

    अमरोहा । पत्रकारिता एक ऐसा करियर है जहां आप कुछ रचनात्मक करके अपने गुणों को और निखार सकते है। वह भी अपने मनपसंद विषयों के साथ। ऐसा सिर्फ पत्रकारिता के करियर में ही संभव है। पत्रकारिता में ही निस्वार्थ भाव से समाजसेवा के साथ सम्मान मिलता है। इससे करियर और रुतबा दोनों बढ़ता है। कुछ युवाओं ने पत्रकारिता के साथ लॉ करने में भी रुचि रखते है। इसका कारण है कानून की जानकारी करना है। इससे पत्रकारिता में बहुत सपोर्ट मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक मिडिया हाउस में पत्रकारिता से सम्बंधित 27 विभाग होते है। जिसे आप अपनी प्रतिभा और अपने रूचि के हिसाब से चुन सकते है। जैसे अगर आपकी रुचि राजनीति में है तो आप राजनीतिक पत्रकारिता कर सकते है। अगर आप विज्ञान में रूचि रखते है, तो विज्ञान की पत्रकारिता कर सकते है। अगर आपका मनपसन्द विषय अर्थशास्त्र है, तो आप उस विषय को लेकर भी अच्छे पत्रकार बन सकते है। यानी जिस विषय में आपकी रुचि है आप उस विषय के पत्रकार बन सकते है। पत्रकार को एक बुद्धिजीवी इंसान माना जाता है ऐसा कहा जाता है, कि एक पत्रकार की सोच और नजरिया आम लोगों से अलग है। क्योंकि पत्रकार की नजर हमेशा दूसरे पहलु पर रहती है।

    पत्रकार कैसे बने

    पत्रकारिता का इतिहास हमारी आजादी से भी पहले का है, लेकिन पत्रकारिता का कोर्स करवाने वाली संस्थाओं का इतिहास शायद उतना बड़ा नहीं है। आज के तकनीकी युग में इन संस्थाओं का एक व्यक्ति को पत्रकार बनाने में बहुत बड़ा योगदान है। कुछ सरकारी संस्थाओं और विश्वविद्यालयों जो स्नातक और स्नातक के बाद पत्रकारिता का कोर्स करवाते है। इसके अलावा कई और सरकारी और गैर सरकारी संस्था भी है जो पत्रकारिता का कोर्स करवाती है कुछ मिडिया हाउस भी है जो मिडिया का कोर्स करवाते है और कोर्स करने के साथ-साथ आपको खुद से भी काफी तैयारी करनी होती है।

    ऐसे करें खुद से तैयार

    सोशल मिडिया के द्वारा लोगों से जुड़े रहे।

    फेसबुक, टविटर आदि जैसी साइट पर अपने विचार लिखते रहे।

    ब्लॉग लिखे।

    हमेशा अपडेट रहे।

    कोर्स के दौरान किसी मिडिया हाउस में इंटर्नशिप करें।

    जितना ज्यादा हो सके किताबें पढ़ें।

    अपनी बीट (विषय) पहले से तय कर लें।

    संभव हो तो कोर्स के दौरान किसी लोकल अ़खबार या चैनल से जुड़ जाए।

    मिडिया में जान पहचान का लाभ उठाएं।

    पत्रकार इन बातों का रखें पूरा ख्याल

    पत्रकार बनने के लिए संयम बहुत जरूरी है बिना पैसों के कई साल तक काम करना पड़ सकता है। कई और तरह की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है तो ऐसे में अपने लक्ष्य से न भटके। पत्रकारिता एक सामाजिक कार्य है, लेकिन आज के दौर में पत्रकारिता का भी उद्योगीकरण हो चूका है यह बात हमेशा ध्यान में रखें।

    प्रवक्ता अशोक रूस्तगी ने कहा कि

    युवाओं के लिए पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर की अनेक संभावनाएं हैं। युवाओं का सामान्य कोर्स करने की बजाए पत्रकारिता जैसे प्रोफेशनल कोर्स की ओर काफी रूझान बढ़ रहा है। वर्तमान में बढ़ते समाचार-पत्रों व न्यूज चैनलों की संख्या से युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं। जोश और जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए पत्रकारिता में सुनहरा भविष्य है। इसमें जाब की सम्भावनाएं अनंत है।