मदद के बहाने रिटायर्ड वायु सेना कर्मी बदल लिया कार्ड, खाते से उड़ा दिए 80 हजार
अमेठी में एक सेवानिवृत्त वायुसेना कर्मी एटीएम धोखाधड़ी का शिकार हो गया। एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश करते समय एक अज्ञात व्यक्ति ने मदद की पेशकश की और धोखे से उसका डेबिट कार्ड बदल दिया। बाद में पीड़ित के खाते से 80 हजार रुपये निकाले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सूत्र, अमेठी। झाऊ नेई निवासी रिटायर्ड वायुसेना कर्मी के साथ एटीएम सेंटर पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित मनोकनिका मिश्रा बीती 16 सितंबर की शाम करीब 5:20 बजे शहर में भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गए थे। दो बार प्रयास करने के बावजूद रुपये नहीं निकले।
इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने वायु सेना कर्मी की मदद करने की पेशकश की। विश्वास में आकर उसे अपना डेबिट कार्ड दे दिया। आरोप है कि उसी समय अज्ञात व्यक्ति ने उनका कार्ड बदल दिया।
17 सितंबर की सुबह सेवानिवृत्त कर्मी के बैंक खाते से 80 हजार रुपये निकासी का संदेश मोबाइल पर आया। यह देखकर पीड़ित के होश उड़ गए। जांच करने पर पता चला कि उनका डेबिट कार्ड बदला हुआ था।
पीड़ित ने खाते से निकाली गई राशि का ब्यौरा पुलिस को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल रवि कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।