Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन ब्लाकों में अवैध संचालित पाए गए 22 विद्यालय, रिपोर्ट के साथ जुर्माना जमा करने के निर्देश

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 03:04 PM (IST)

    अंबेडकरनगर में बिना मान्यता के चल रहे 22 स्कूलों पर बीएसए ने एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है। भियांव जहांगीरगंज और कटेहरी में कई स्कूल शामिल हैं। विद्यालयों को बंद करने की चेतावनी के बाद भी संचालन जारी रखने पर यह कदम उठाया गया है। जुर्माना न भरने पर भू-राजस्व की तरह वसूली की जाएगी।

    Hero Image
    तीन ब्लॉकों में अवैध संचालित पाए गए 22 विद्यालय।

    अरविंद सिंह, अंबेडकरनगर। बिना मान्यता के संचालित 22 अमान्य विद्यालयों बीएसए ने पर एक-एक लाख रुपये अर्थदंड लगाया है। नियमित निरीक्षण के दौरान अवैध संचालित मिले विद्यालयों को बंद कराके साथ चेतावनी दी थीं। कार्रवाई ठंडी पड़ते ही अवैध विद्यालयों का संचालन दोबारा कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खंडशिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर अर्थदंड लगाते हुए एक सप्ताह में जमा करने के लिए आदेशित किया गया है। भियांव में छह, जहांगीरगंज में चार, कटेहरी में 12 स्कूलों पर उक्त कार्रवाई हुई है।

    अर्थदंड का चला चाबुक

    विकास खंड भियांव में बिना मान्यता के संचालित अमान्य विद्यालयों में एआरएस जल्दीपुर में कक्षा छह से 12 तक की अवैध कक्षाएं, धर्मा बलिका इंटर कॉलेज दुल्हूपुर में कक्षा एक से पांच तक अमान्य कक्षाएं संचालित मिली हैं। माता विद्या देवी पब्लिक स्कूल डिघौटा, सरस्वती ज्ञान मंदिर भुजगी समेत सनराइज पब्लिक स्कूल डिघौटा, नीलम श्रीवास्तव शिक्षण संस्थान बिना मान्यता के संचालित पाया गया है।

    विकासखंड जहांगीरगंज में बिना मान्यता के संचालित अमान्य विद्यालयों में पैराडाइज इंटर नेशनल स्कूल बनकटा बुजुर्ग व बीआरबीएस पब्लिक स्कूल शंकरपुर तप्पाहवेली, एपीएस पब्लिक स्कूल रायपुर, आरए स्मारक इंटर कालेज खरगूपुर में अवैध कक्षाएं संचालित हैं।

    विकासखंड कटेहरी में बिना मान्यता के संचालित अमान्य विद्यालयों में एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल बरामदपुर जरियारी व एपीएस पब्लिक स्कूल पहितीप्र औरंगनगर,समर्थ एकेडमी रामचौरी आंतडीह,स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल खड़ाहा, मदरसा इस्लामिया फैजान-ए-रजा सुभाकरपुर और रामप्रताप सेवा शिक्षण संस्थान हरदोपुर एवं आरपीजीके आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरथुआ सरैया बिना मान्यता के पाए गए।

    वहीं, बाल विकास साक्षरता मिशन विद्यालय मरथुआ सरैया एवं स्वामी दयानंद पब्लिक स्कूल महारुआगोला, श्रीराम मेमोरियल प्राथमिक विद्याय बैजपुर, एमजी ओरिएंटल पब्लिक स्कूल बरामदपुर के संग कपिलदेव बाल शिक्षा मंदिर को बिना मान्यता के संचालित पाया गया है।

    चार ब्लॉकों में कार्रवाई बाकी

    विकासखंड जलालपुर में नौ, अकबरपुर में 17 अवैध विद्यालयों पर पहले ही कार्रवाई का शिकंजा कसा जा चुका है। अभी तक कटेहरी, जहांगरीगंज समेत भियांव को मिलाकर 48 विद्यालयों पर एक-एक लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। विकासखंड भीटी, टांडा, रामनगर व बसखारी में बिना मान्यता के संचालित अवैध स्कूलों की बीएसए ने रिपोर्ट मांगी है।

    विद्यालयों बंद कराने की नोटिस देने के बाद अनवरत अवैध संचालन पाए जाने पर उक्त दंडात्मक शुरू हुई है। अर्थदंड लगाने के बाद अमान्य विद्यालयों में खलबली मच गई है। मान्यता लेने के लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है।

    अवैध विद्यालयों का संचालन बंद करने की नोटिस देने के बाद भी क्रियाशील पाया गया। अभीतक 48 विद्यालयों पर एक-एक लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। सात दिवस में जुर्माना अदा नहीं करने वालों से भू-राजस्व की भांति वसूली के लिए जिला प्रशासन को पत्रावली भेजी जाएगी। फिर भी संचालन मिलने पर 10 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से अर्थदंड लगाया जाएगा। -प्रवीण तिवारी, बीएसए।