Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रेलवे विभाग ने गड़बड़ी को रोकने के लिए उठाया कदम, अब OTP से ही मिलेगा तत्काल टिकट

    Updated: Sun, 28 Dec 2025 05:22 PM (IST)

    रेलवे विभाग ने तत्काल टिकट बुकिंग में धांधली रोकने के लिए ओटीपी आधारित नई व्यवस्था शुरू की है। अब दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों के लिए तत्काल टिकट बुक क ...और पढ़ें

    Hero Image

    ओटीपी से मिलेगा तत्काल ट्रेन का टिकट।

    संवाद सूत्र, अमेठी। रेलवे विभाग ने तत्काल टिकट बुकिंग में लगातार सामने आ रही अनियमितताओं को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब दिल्ली, मुंबई सहित कई महानगरों को जाने वाले यात्रियों को तत्काल टिकट ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) के माध्यम से जारी किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे के नए आदेश के तहत टिकट बुकिंग के समय यात्री के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे सत्यापित करने के बाद ही तत्काल टिकट जारी किया जाएगा।

    रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह नई व्यवस्था शुक्रवार से लागू कर दी गई है। पहले ही दिन इस व्यवस्था के तहत चार तत्काल टिकट जारी किए गए।

    रेलवे का मानना है कि ओटीपी आधारित सिस्टम से फर्जी बुकिंग, एजेंटों की मनमानी और दलालों की सक्रियता पर प्रभावी रोक लगेगी। इससे वास्तविक जरूरतमंद यात्रियों को तत्काल टिकट मिलना आसान होगा।

    बताया जा रहा है कि पहले तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान कुछ ही सेकंड में टिकट फुल हो जाते थे, जिससे आम यात्रियों को भारी परेशानी होती थी। शिकायतें मिल रही थीं कि एजेंट और अन्य सॉफ्टवेयर के जरिए बड़े पैमाने पर टिकट बुक कर लेते थे। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह तकनीकी बदलाव किया है।

    नई व्यवस्था के अनुसार यात्री को पहले से आईआरसीटीसी पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत कराना अनिवार्य होगा। बुकिंग के समय ओटीपी उसी नंबर पर आएगा। ओटीपी डालने के बाद ही भुगतान और टिकट जारी होने की प्रक्रिया पूरी होगी। यदि ओटीपी सही नहीं डाला गया तो टिकट बुक नहीं हो सकेगा।

    मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक सुधीर कुमार द्विवेदी ने बताया कि ओटीपी से तत्काल टिकट बनना शुरू हो गया है यात्रियों को इससे काफी सहूलियत मिल रही है।

    वहीं, यात्रियों ने भी इस कदम का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे तत्काल टिकट पाने की प्रक्रिया पारदर्शी होगी और आम लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।