Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी के अमेठी दौरे पर गरमाई सियासत, लोगों ने किया स्वागत; दूसरी ओर लगाए गए 'आतंक का साथी' लिखे पोस्टर

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक साल बाद गैर राजनीतिक कार्यक्रम में अमेठी आए। उनके स्वागत और विरोध की राजनीति से माहौल गर्मा गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया जबकि भाजपा के युवाओं ने विरोध में नारेबाजी की और पुतला फूंका। वहीं कांग्रेस कार्यालय के गेट पर राहुल गांधी के खिलाफ लगाए गए पोस्टरों ने सनसनी फैला दी। पुलिस ने आनन-फानन में पोस्टर हटवाए।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 30 Apr 2025 09:37 PM (IST)
    Hero Image
    राहुल गांधी के अमेठी दौरे पर गरमाई सियासत, लोगों ने किया स्वागत

    जागरण संवाददाता, अमेठी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी भले ही एक साल बाद अमेठी आए हों, लेकिन उनके स्वागत और विरोध की राजनीति से माहौल गर्मा गया। तेज धूप के बीच सड़क पर राहुल गांधी के स्वागत में खड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ राहुल को उत्साहित कर रही थी तो मुंशीगंज में संजय गांधी अस्पताल के बाहर विरोध में नारेबाजी करते भाजपा के युवाओं की टोली ने उनका पुतला फूंककर पुलिसकर्मियों से मशक्कत करवाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेठी में कुछ हो या न हो पर राजनीति खूब होती है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के छह वर्ष बाद गैर राजनीतिक कार्यक्रम में आने से पार्टी के नेताओं में जगा विश्वास का भाव मजबूत होता, इससे पहले उनके खिलाफ लगाए गए पोस्टरों ने सनसनी फैला दी। इंडी का हाथ-पकिस्तान के साथ और आतंक का साथी... लिखे पोस्टर अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ में लग गए। यह पोस्टर किसने और कब लगवाए, इसका जवाब किसी के पास नहीं है।

    पोस्टर लगने के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय

    पोस्टर हटाने के साथ ही पुलिस प्रशासन किसी भी टकराव को रोकने के लिए सक्रिय हो गए। कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी के आगमन को लेकर उत्साह में थे तो भाजपा के युवाओं की टोली विरोध का कोई अवसर नहीं छोड़ने के फिराक में। पुतला फूंकने के बाद युवाओं की टोली को पुलिस ने कार्यक्रम स्थल के आसपास से हटा दिया।\

    राहुल गांधी सुबह 11.20 पर फुसरतगंज के रास्ते जिले में दाखिल हुए तो विभिन्न स्थानों पर फूल बरसाकर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। राहुल भी सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए अमेठी सांसद केएल शर्मा के साथ गन फैक्ट्री एवं इंडो रशियन रायफल्स की ओर बढ़ गए।

    छात्र-छात्राओं और डॉक्टरों से मिले राहुल गांधी

    फैक्ट्री से निकलकर वह संजय गांधी अस्पताल पहुंचे और ओपन हार्ट सर्जरी के आपरेशन थियेटर का उद्घाटन किया और इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज का भ्रमण कर छात्राओं, चिकित्सकों व मरीजों का हालचाल जाना।

    इसे भी पढ़ें: 'दादी होतीं तो देश दे चुका होता जवाब....', शुभम द्विवेदी के परिवार से बोले राहुल गांधी